IIT को टक्कर देने वाला कॉलेज, 1 करोड़ से ज्यादा का प्लेसमेंट देकर छा गया
बोर्ड परीक्षा खत्म होने के साथ ही कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बेस्ट कॉलेज में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड और फैकल्टी की डिटेल्स चेक कर लेनी चाहिए। प्लेसमेंट की बात करें तो सबसे ऊपर नाम IITs का आता है। हालांकि, एक कॉलेज ऐसा भी है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई आईआईटी को पीछे छोड़ चुका है। आइए इस कॉलेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
कैंपस प्लेसमेंट
कैंपस प्लेसमेंट में टॉप आईआईटी को टक्कर देने वाले इस कॉलेज का नाम इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) हैदराबाद है। यह कॉलेज अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड को लेकर काफी ज्यादा मशहूर है।
कई कोर्स मौजूद
आईआईआईटी हैदराबाद में इंजीनियरिंग के कई कोर्स मौजूद हैं। यहां बीटेक, एमटेक के अलावा रिसर्च कोर्स भी कराए जाते हैं। इस कॉलेज में हर कोर्स के लिए कंपनियां प्लेसमेंट ऑफर करती हैं।
पिछले साल का प्लेसमेंट
इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी IIIT हैदराबाद में पिछले साल के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को देखा जाए तो यहां कई मल्टी नेशनल कंपनियों ने जॉब ऑफर किए हैं। वहीं, ज्यादातर कोर्स में प्लेसमेंट 100% देखा गया है।
बीटेक में प्लेसमेंट
पिछले साल बीटेक कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन (BTech ECE) में प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार देखा गया है। यहां पिछले साल बीटेक कंप्यूटर साइंस में हाईएस्ट प्लेसमेंट 69 लाख रुपये का देखा गया था।
1 करोड़ से ज्यादा का प्लेसमेंट
IIIT हैदराबाद में सेशन 2022-23 के प्लेसमेंट पर नजर डालें तो MS रिसर्च बैच में कंप्यूटर साइंस एंड डिजाइन कोर्स में प्लेसमेंट शानदार रहा है। इस कोर्स में 100% छात्रों को प्लेसमेंट मिला। वहीं, हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.02 करोड़ रुपये का देखा गया।
Google में प्लेसमेंट
आईआईआईटी हैदराबाद के छात्रों को गूगल जैसी कंपनियों में भी जॉब मिली है। इस कॉलेज की गुंजन गुप्ता को गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर प्लेसमेंट हुआ है।
सर्दी में गले की खराश ने कर दी है बोलती बंद! तो जरूर अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, चुटकियों में खुलेगा गला
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला
चैंपियंस ट्रॉफी के 'रनबाज', टॉप पर हैं यूनिवर्स बॉस
IQ Test: बीरबल के चच्चू कहलाने वाले ही 58 की भीड़ में 38 ढूंढ़ पाएंगे, दम है तो दीजिए जवाब
लोहड़ी की अग्नि में जरूर डालें ये चीजें, सुख, समृद्धि में होगी वृद्धि
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited