IIT नहीं इस कॉलेज ने तोड़ा रिकॉर्ड, छात्रों को मिला 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज
कॉलेज में एडमिशन लेते समय उसके प्लेसमेंट रिकॉर्ड को जरूर ध्यान में रखें। इन दिनों टॉप कॉलेजों में कैपस प्लेसमेंट सेशन चल रहा है। ऐसे में एक कॉलेज का नाम आया है जिसने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इस साल यहां हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.02 करोड़ का देखा गया है। यहां के प्लेसमेंट रिकॉर्ड ने कई IITs को पीछे छोड़ दिया है। आइए इस कॉलेज के बारे में जानते हैं।
VIT वेल्लोर
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) का नाम देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल है। इस कॉलेज को शानदार प्लेसमेंट और फैकल्टी के लिए जाना जाता है। यहां प्लेसमेंट सेशन राउंड में मल्टी नेशनल कंपनियां हिस्सा लेती हैं।
कैसे होता है एडमिशन?
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) में एडमिशन के लिए JEE स्कोर की जरूरत नहीं होती है। यहां वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (VITEEE) के माध्यम से होता है।
कई ब्रांच
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम (VITEEE) के माध्यम वीआईटी के कई ब्रांच में एडमिशन होता है। इसमें VIT Vellore, VIT Chennai, VIT Bhopal, VIT-AP Amravati, Woxsen University हैदराबाद में एडमिशन होता है।
प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार
पिछले साल इस कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार रहा था, जिसमें हाईएस्ट प्लेसमेंट 88 लाख का देखा गया था। इस साल 16% की बढ़ोतरी के साथ 1.02 करोड़ रुपये का हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज देखा गया है। NIRF Ranking 2024 में इस कॉलेज को रैंक 11 प्राप्त है।
867 कंपनियों से जॉब ऑफर
इस बार के प्लेसमेंट सेशन में 867 कंपनियों ने जॉब ऑफर आए हैं। यहां माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, टीसीएस और Adobe जैसी मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट राउंड का हिस्सा होती हैं।
खून बढ़ाने में चुकंदर अनार को भी फेल करता है ये सस्ते फल, खाकर रग-रग में दौड़ेगा ब्लड, हीमोग्लोबिन बढ़ाने की है मशीन
फॉर्म से जूझ रहे विराट को एबी डिविलियर्स की खास सलाह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited