IIT को टक्कर देता है बिहार का इंजीनियरिंग कॉलेज, छात्रों को Microsoft में मिली जॉब

कैंपस प्लेसमेंट के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा कॉलेज IIT और IIM को माना जाता है। वहीं, बिहार में एक कॉलेज ऐसा है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई मायनो में IITs के टक्कर का है। इंजीनियरिंग कोर्स के लिए मशहूर इस कॉलेज में कई मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ऑफर दे चुकी हैं। आइए इस कॉलेज के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को विस्तार से जानते हैं।

01 / 05
Share

IIIT भागलपुर

बिहार के मशहूर शहर भागलपुर में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Bhagalpur) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। यहां के सैकड़ों छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट सेशन में जॉब मिली है।

02 / 05
Share

कई कोर्स मौजूद

बिहार के इस इंजीनियरिंग कॉलेज में अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कई कोर्स मौजूद हैं। यहां बीटेक के लगभग सभी ब्रांच की पढ़ाई होती है। इस कॉलेज का नाम बिहार के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट में शामिल है।

03 / 05
Share

इतने छात्रों को मिली जॉब

भागलपुर में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Bhagalpur) में 200 से ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट सेशन में जॉब मिली है। यहां बीटेक कोर्स 4 साल का है जिसमें 6 महीने इंटर्नशिप के लिए दिए जाएंगे।

04 / 05
Share

हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज

पिछले साल की बात करें तो IIIT भागलपुर में हाईएस्ट प्लेसमेंट 46 लाख का था। वहीं, एवरेज प्लेसमेंट 12 लाख रुपये का देखा गया था। इस बार का प्लेसमेंट हाईएस्ट 39 लाख रुपये का था।

05 / 05
Share

Microsoft में मिली जॉब

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT Bhagalpur) में कई टॉप कंपनियों ने प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लिया है। यहां के छात्रों को Microsoft में भी जॉब मिली है। वहीं, Amazon,, Smart Coin और सैमसंग जैसी कंपनियों में प्लेसमेंट मिली है।