IIT-IIM से आगे निकला हिमाचल का ये कॉलेज, 1.7 करोड़ का हाईएस्ट प्लेसमेंट

बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज का पता लगाना हो तो वहां के प्लेसमेंट रिकॉर्ड और कोर्स फीस का ध्यान रखना जरूरी है। बेस्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड की लिहाज से इन दिनों हिमाचल प्रदेश के एक कॉलेज का नाम छाया हुआ है। इस कॉलेज के छात्र को 1.7 करोड़ के हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज पर जॉब मिली है। आइए इस कॉलेज के बारे में करीब से जानते हैं।

01 / 05
Share

NIT हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी NIT हमीरपुर का नाम टॉप प्लेसमेंट वाले कॉलेज में शामिल हो गया है। हिमाचल प्रदेश में स्थित इस इंजीनियरिंग कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड चर्चा में है।

02 / 05
Share

टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट

एनआईटी हमीरपुर के कई छात्रों वर्ल्ड की टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है। Google और Microsoft से भी यहां प्लेसमेंट ऑफर आए हुए हैं। यहां Hitachi, Tata Power, PayTM, Infosys, Amazon और Samsung भी प्लेसमेंट सेशन में शामिल हो चुकी है।

03 / 05
Share

IIT-IIM रह गए पीछे

इस टॉप क्लास इंजीनियरिंग कॉलेज ने देश के कई IITs और IIMs को पीछे छोड़ दिया है। यहां BTech कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट में इस कॉलेज का हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.73 करोड़ रुपये का रहा है।

04 / 05
Share

626 छात्रों को मिली जॉब

सेशन 2022-23 के प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यहां के कुल 626 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में जॉब मिली है। एनआईटी हमीरपुर को उत्तर भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में शामिल किया गया है।

05 / 05
Share

कई कोर्स मौजूद

एनआईटी हमीरपुर में अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के कई कोर्स उपलब्ध हैं। यहां BTech में इंजीनियरिंग के लगभग सभी ब्रांच की पढ़ाई होती है। बता दें कि यहां एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nith.ac.in पर जाना होगा।