झारखंड के इस कॉलेज में टूटा रिकॉर्ड, छात्रों को मिला 66 लाख का प्लेसमेंट

इंजीनियरिंग के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IITs को देश का नंबर 1 कॉलेज माना जाता है। ऐसे में झारखंड के धनबाद में स्थित IITIMS का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार देखा गया है। कैंपस प्लेसमेंट सेशन में इस कॉलेज ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। आईए IIT Dhanbad के प्लेसमेंट पर एक नजर डालते हैं।

IIT धनबाद प्लेसमेंट
01 / 05

IIT धनबाद प्लेसमेंट

आईआईटी आईएसएम धनबाद के 2024 बैच के छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट में नामी-गिरामी कंपनियों की ओर से जॉब ऑफर आए हैं। यहां के छात्रों को 15 लाख रुपए से लेकर 66 लाख रुपए सालाना पे पैकेज मिल रहा है।

पहले ही दिन शानदार प्लेसमेंट
02 / 05

पहले ही दिन शानदार प्लेसमेंट

IIT धनबाद में कैंपस प्लेसमेंट में पहले दिन 164 छात्रों को 30 कंपनियों से ऑफर मिला। माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अधिक 16 जॉब ऑफर, एसएलबी ने 14 और फ्यूचर्स फर्स्ट ने 10 ऑफर दिया।

66 लाख का प्लेसमेंट
03 / 05

66 लाख का प्लेसमेंट

आईआईटी धनबाद में 66 लाख रुपए लाख सालाना का हाईएस्ट प्लेसमेंट ऑफर आया है। यहां हाईएस्ट सीटीसी स्क्वायर प्वाइंट कैपिटल ने दिया है। वहीं औसत सीटीसी 25.48 लाख सालाना है।

रिलायंस से सबसे ज्यादा ऑफर
04 / 05

रिलायंस से सबसे ज्यादा ऑफर

पिछले साल के मुकाबले इस साल धनबाद IIT का प्लेसमेंट बेहतर देखा जा रहा है। यहां सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर रिलायंस कंपनी से आए है। पहले ही दिन रिलायंस ने IIT धनबाद में 14 ऑफर दिए हैं।

बढ़ गया प्लेसमेंट रेट
05 / 05

बढ़ गया प्लेसमेंट रेट

माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अधिक 16 जॉब ऑफर, एसएलबी ने 14 और फ्यूचर्स फर्स्ट ने 10 ऑफर दिया। वहीं औसत सीटीसी 25.48 लाख सालाना है।महत्वपूर्ण यह है कि इस वर्ष भाग लेनेवाली कंपनियों में 15 फीसदी की वृद्धि और 2023 की तुलना में कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन के ऑफर में 6 फीसदी की वृद्धि देखी गई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited