झारखंड के इस कॉलेज में टूटा रिकॉर्ड, छात्रों को मिला 66 लाख का प्लेसमेंट

इंजीनियरिंग के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IITs को देश का नंबर 1 कॉलेज माना जाता है। ऐसे में झारखंड के धनबाद में स्थित IITIMS का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार देखा गया है। कैंपस प्लेसमेंट सेशन में इस कॉलेज ने नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। आईए IIT Dhanbad के प्लेसमेंट पर एक नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

IIT धनबाद प्लेसमेंट

आईआईटी आईएसएम धनबाद के 2024 बैच के छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट में नामी-गिरामी कंपनियों की ओर से जॉब ऑफर आए हैं। यहां के छात्रों को 15 लाख रुपए से लेकर 66 लाख रुपए सालाना पे पैकेज मिल रहा है।

02 / 05
Share

पहले ही दिन शानदार प्लेसमेंट

IIT धनबाद में कैंपस प्लेसमेंट में पहले दिन 164 छात्रों को 30 कंपनियों से ऑफर मिला। माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अधिक 16 जॉब ऑफर, एसएलबी ने 14 और फ्यूचर्स फर्स्ट ने 10 ऑफर दिया।

03 / 05
Share

66 लाख का प्लेसमेंट

आईआईटी धनबाद में 66 लाख रुपए लाख सालाना का हाईएस्ट प्लेसमेंट ऑफर आया है। यहां हाईएस्ट सीटीसी स्क्वायर प्वाइंट कैपिटल ने दिया है। वहीं औसत सीटीसी 25.48 लाख सालाना है।

04 / 05
Share

रिलायंस से सबसे ज्यादा ऑफर

पिछले साल के मुकाबले इस साल धनबाद IIT का प्लेसमेंट बेहतर देखा जा रहा है। यहां सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर रिलायंस कंपनी से आए है। पहले ही दिन रिलायंस ने IIT धनबाद में 14 ऑफर दिए हैं।

05 / 05
Share

बढ़ गया प्लेसमेंट रेट

माइक्रोसॉफ्ट ने सबसे अधिक 16 जॉब ऑफर, एसएलबी ने 14 और फ्यूचर्स फर्स्ट ने 10 ऑफर दिया। वहीं औसत सीटीसी 25.48 लाख सालाना है।महत्वपूर्ण यह है कि इस वर्ष भाग लेनेवाली कंपनियों में 15 फीसदी की वृद्धि और 2023 की तुलना में कैंपस प्लेसमेंट के पहले दिन के ऑफर में 6 फीसदी की वृद्धि देखी गई।