IIT को टक्कर देता है महाराष्ट्र का ये कॉलेज, हाईएस्ट प्लेसमेंट 64 लाख का
बेस्ट कॉलेज का चयन करते हुए कॉलेज के प्लेसमेंट और फैकल्टी के बारे में जरूर ध्यान रखना चाहिए। कैंपस प्लेसमेंट की बात करें तो सबसे ऊपर नाम देश के टॉप IITs का आता है। ऐसे में बता दें कि महाराष्ट्र में एक ऐसा कॉलेज है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IITs को पीछे छोड़ चुका है। आइए इस कॉलेज के प्लेसमेंट और कोर्स पर नजर डालते हैं।
महाराष्ट्र का टॉप कॉलेज
महाराष्ट्र के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की बात करें तो IIT बॉम्बे का नाम सबसे ऊपर आता है। इस लिस्ट में एक नाम नागपुर में स्थित विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VNIT, Nagpur) का सामने आता है।
VNIT Nagpur
विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VNIT, Nagpur) का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। यहां बीटेक और एमटेक के छात्रों को कई मल्टी नेशनल कंपनियों में जॉब मिली है। इन छात्रों को लाखों के पैकेज पर प्लेसमेंट प्राप्त हुआ है।
कई कोर्स मौजूद
विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VNIT, Nagpur) में इंजीनियरिंग के कई कोर्स कराए जाते हैं। यहां बीटेक कोर्स में इंजीनियरिंग के कई ब्रांच उपलब्ध हैं। इसमें सबसे ज्यादा डिमांड में कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच है।
हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज
वीएनआईटी नागपुर में पिछले साल का प्लेसमेंट रिकॉर्ड कमाल का रहा है। यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट 64 लाख रुपये का देखा गया है। कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन सेक्शन में हाईएस्ट प्लेसमेंट हुआ है।
मल्टी नेशनल कंपनियां
विश्वेश्वरैया नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VNIT, Nagpur) में प्लेसमेंट सेशन में Google, Samsung, Visa और Adobe जैसी कंपनियां हिस्सा ले चुकी हैं। छात्रों को विदेश में भी नौकरी पाने का मौका मिला है।
कौन थे सफदरजंग, जिनके नाम पर है एयरपोर्ट और अस्पताल
Nov 26, 2024
मिलिए ट्रक मैकेनिक की बेटी Arti Jha से, जिसने आर्थिक तंगी से जूझते हुए पास की NEET-UG, बताया सक्सेस मंत्रा
IPL 2025 में ये पांच स्टार खिलाड़ी रह गए अनसोल्ड, कभी इनके बल्ले से होती थी रनों की बरसात
घोड़े की ताकत और चीते सी फुर्ती के लिए क्या खाते थे मुगल, कुछ तो हिरण की नाभि तक निगल जाते थे
IPL 2025 में RCB के कप्तान बनने की रेस में शामिल ये 3 खिलाड़ी
Entertainment News of the Day: War 2 में ऋतिक रोशन संग ठुमके नहीं लगाएंगी श्रद्धा कपूर, प्रिंस नरूला-युविका चौधरी के रिश्ते में पड़ी दरार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited