MP के इस कॉलेज में टूटा रिकॉर्ड, हाईएस्ट प्लेसमेंट 68 लाख का
मध्य प्रदेश में इंजीनियरिंग में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को बेस्ट कॉलेज के बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। एमपी का एक इंजीनियरिंग कॉलेज इन दिनों बेस्ट बीटेक कॉलेजों की लिस्ट में शामिल हो गया है। इस कॉलेज में हाईएस्ट प्लेसमेंट 68 लाख रुपये का देखा गया है। आइए इस कॉलेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
MP का टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज
मध्य प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट चेक करने पर सबसे ऊपर नाम इंदौर शहर में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT Indore को साममे आता है। अपनी फैकल्टी और प्लेसमेंट को लेकर इस कॉलेज का नाम सबसे ज्यादा मशहूर है।
NIRF Ranking 2024
इस साल टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों के लिए जारी NIRF Ranking 2024 में भी आईआईटी इंदौर को शानदार रैंक प्राप्त है। यह कॉलेज टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज की लिस्ट में 16वें स्थान पर है।
प्लेसमेंट में शानदार
आईआईटी इंदौर का पिछले साल प्लेसमेंट शानदार रहा है। यहां यूजी और पीजी कोर्स में लगभग सभी छात्रों का चयन प्लेसमेंट सेशन में हो गया है। आंकड़ों को ध्यान में रखें तो पिछले साल कुल ओवर ऑल में 89.76 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट मिल गई थी।
कई कोर्स मौजूद
IIT इंदौर में इंजीनियरिंग के कई कोर्स कराए जाते हैं। यहां यूजी कोर्स के साथ पीजी और डिप्लोमा कोर्स भी होता है। बीटेक कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट में पिछले साल 95.52 फीसदी छात्रों ने प्लेसमेंट सेशन में रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से 95.31 फीसदी छात्रों का चयन प्लेसमेंट में हुआ।
हाईएस्ट प्लेसमेंट
आईआईटी इंदौर के प्लेसमेंट को करीब से देखने पर पता चला कि यहां पिछले साल हाईएस्ट प्लेसमेंट 68 लाख रुपये का रहा था। इस कॉलेज में Microsoft, HCL और PayTM जैसी कंपनियां प्लेसमेंट सेशन में हिस्सा लेती हैं।
80 लाख की लग्जरी कारों पर भारी 20 लाख की महिंद्रा, BMW-Audi सब फेल
PHOTOS: ये हैं भारत के 5 सबसे लंबे रूट, पहले की दूरी 4154 KM; जानें दूसरे नंबर पर कौन
मिठाई नहीं हीटर है यह रसगुल्ला, खाते ही सर्दी गायब, पंकज त्रिपाठी से है खास कनेक्शन
इस बार पंजाब किंग्स को IPL टीमें हल्के में मत लें, इन 6 खिलाड़ियों को जरा देख लीजिए
Ajab Gajab: इस जीव के मुंह में नहीं बल्कि पेट में होते हैं दांत, दबाकर खाते हैं लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited