पटना का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज, Microsoft में प्लेसमेंट देकर छा गया

इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले कैंपस प्लेसमेंट और फैकल्टी के बारे में जरूर जान लें। कैंपस प्लेसमेंट की बात करें तो सबसे ऊपर नाम IITs का आता है। वहीं, बिहार का एक कॉलेज ऐसा है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IITs से भी ज्यादा शानदार है। आईए इस कॉलेज के बारे में विस्तार से जानते हैं।

NIT पटना
01 / 05

NIT पटना

बिहार में बीटेक करने के लिए कई बेस्ट कॉलेज हैं। राजधानी पटना में ही कई कॉलेज हैं। कैंपस प्लेसमेंट के लिहाज से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना का नाम काफी मशहूर है।

कई कोर्स मौजूद
02 / 05

कई कोर्स मौजूद

बिहार में बीटेक करने के लिए कई बेस्ट कॉलेज हैं। राजधानी पटना में ही कई कॉलेज हैं। एनआईटी पटना में बीटेक और एमटेक समेत BTech+MTech का ड्यूअल कोर्स कोर्स कराए जाते हैं।

ड्यूअल कोर्स
03 / 05

ड्यूअल कोर्स

NIT Patna में बीटेक+एमटेक इंजीनियरिंग कोर्स 5 साल और 10 सेमेस्टर में कराए जा रहे हैं। IT पटना की तरफ से यूजी, पीजी समेत BTech+MTech का ड्यूअल कोर्स के लिए फीस स्ट्रक्चर जारी हो चुका है। वेबसाइट पर फीस स्ट्रक्चर देख सकते हैं।

प्लेसमेंट शानदार
04 / 05

प्लेसमेंट शानदार

NIT पटना का कैंपस प्लेसमेंट शानदार है। यहां कैंपस प्लेसमेंट सेशन में कई टॉप कंपनियां हिस्सा लेती हैं। इस कॉलेज में Microsoft, Google, PayTM जैसी कंपनियों ने भी प्लेसमेंट में जॉब ऑफर किए हैं।

बेस्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड
05 / 05

बेस्ट प्लेसमेंट रिकॉर्ड

साल 2024 के प्लेसमेंट रिकॉर्ड के अनुसार, यहां के बहुत से छात्रों का सेलेक्शन कैंपस प्लेसमेंट राउंड में हुआ। यहां का हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज 45 लाख रुपये का देखा गया था। इस कॉलेज में BTech ECE के छात्रों को प्लेसमेंट ज्यादा शानदार मिला।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited