टूट गया सारा रिकॉर्ड, IIT BHU में 1.65 करोड़ का प्लेसमेंट, 1010 छात्रों को मिली जॉब

इंजीनियरिंग के छात्रों को टॉप प्लेसमेंट वाले कॉलेज के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी IIT BHU का नाम देश के टॉप कॉलेज में शामिल है। आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट चल रहा है और एक नया रिकॉर्ड कायम होता नजर आ रहा है। आईए कॉलेज प्लेसमेंट पर एक नजर डालते हैं।

IIT BHU
01 / 05

IIT BHU

बीटेक इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आईआईटी बीएचयू छात्रों की पहली पसंद होती है। IIT बीएचयू का कैंपस प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है। यहां हर साल सैकड़ों मल्टी नेशनल कंपनियां जॉब ऑफर देती हैं।

IT BHU हाईएस्ट प्लेसमेंट
02 / 05

IT BHU हाईएस्ट प्लेसमेंट

इस साल IIT BHU में प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान औसत पैकेज में पिछले वर्षों की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। जबकि हाईएस्ट प्लेसमेंट 1.65 करोड़ का देखा गया है। कई छात्रों ने 50 लाख से रुपये 70 लाख रुपये की रेंज में पैकेज हासिल किया।

30 अप्रैल तक प्लेसमेंट
03 / 05

30 अप्रैल तक प्लेसमेंट

आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट सीज़न का दूसरा चरण जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होगा और 30 अप्रैल, 2025 तक जारी रहेगा। इस चरण में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियां भाग लेंगी, जो छात्रों को विविध अवसर प्रदान करेंगी।

BTech की फीस
04 / 05

BTech की फीस

IIT BHU में पहले कैटेगरी के लिए बीटेक की फीस हर सेमेस्टर में 1 लाख रुपये है। इसके अलावा एग्जाम फीस 500, जीमखाना फीस 1000, मेडिकल फीस 300 समेत कई चार्ज लगते हैं। IIT BHU में बीटेक कोर्स में हर सेमेस्टर सभी चार्जेस को मिलाकर कुल 1,06,350 रुपये जमा करने होते हैं।

तीन कैटेगरी में फीस
05 / 05

तीन कैटेगरी में फीस

बीटेक कोर्स में फीस तीन कैटेगरी में होता है। इसमें पहला 5 लाख से ज्यादा फैमिली इनकम, दूसरा 5 लाख से कम फैमिली इनकम और तीसरा 1 लाख से कम फैमिली इनकम कैटेगरी है। IIT BHU BTech Course में एडमिशन लेने पर वन टाइम फीस के तौर पर 5,750 रुपये जमा करने होते हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited