IIM नहीं इस MBA कॉलेज में 1 करोड़ का प्लेसमेंट पैकेज, 503 छात्रों को मिली जॉब

मैनेजमेंट में करियर बनाना चाहते हैं तो टॉप कॉलेज के बारे में पहले से पता कर लें। बेस्ट कॉलेज जानने के लिए वहां के प्लेसमेंट रिकॉर्ड को जरूर ध्यान में रखें। मैनेजमेंट कोर्स की बात करें तो एक कॉलेज ऐसा है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई टॉप IIMs को पीछे छोड़ चुका है। यह कॉलेज अपने प्लेसमेंट राउंड को लेकर काफी चर्चा में है।

मैनेजमेंट कोर्स
01 / 05

मैनेजमेंट कोर्स

मैनेजमेंट कोर्स के लिए छात्रों की पहली पसंद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी IIMs होती है। हालांकि, एक कॉलेज ऐसा है जिसका प्लेसमेंट रिकॉर्ड कई IIMs को पीछे छोड़ चुका है।

XLRI जमशेदपुर
02 / 05

XLRI जमशेदपुर

झारखंड के जमशेदपुर में स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट का नाम देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में शामिल है। यह कॉलेज अपने प्लेसमेंट और फैकल्टी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है।

प्लेसमेंट रिकॉर्ड
03 / 05

प्लेसमेंट रिकॉर्ड

सेंट जेवियर्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट जमशेदपुर के प्लेसमेंट की बात करें तो यहां कई मल्टी नेशनल कंपनियां प्लेसमेंट सेशन में यहां आती हैं। यह कॉलेज विदेश में जॉब दिलाने को लेकर भी मशहूर है।

NIRF Ranking 2024
04 / 05

NIRF Ranking 2024

XLRI जमशेदपुर को NIRF Ranking 2024 में टॉप मैनेजमेंट कॉलेज की लिस्ट में रैक 9 प्राप्त है। पिछले साल भी इस कॉलेज को रैंक 9 ही मिला था। यह कॉलेज कई साल से टॉप रैंक में शामिल है।

100 कैंपस प्लेसमेंट
05 / 05

100% कैंपस प्लेसमेंट

XLRI जमशेदपुर का नाम 100% कैंपस प्लेसमेंट के लिए मशहूर है। इस साल यहां के बिजनेस मैनेजमेंट के 503 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में जॉब मिली है। यहां का घरेलू हाईएस्ट पैकेज 75 लाख रुपये का देखा गया था। वहीं, इंटरनेशनल ऑफर 1.1 करोड़ रुपये का रहा है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited