छात्रों को टॉपर बना देंगी ये 5 आदतें, बोर्ड एग्जाम में आएंगे 100% मार्क्स
बोर्ड परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली हैं। ऐसे में जो छात्र बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो कमर कस लें। परीक्षाओं को ज्यादा समय नहीं बचा है। अक्सर छात्रों के अंदर की कुछ आदतें उन्हें बेहतर नंबर लाने से रोकने लगती हैं। अगर बोर्ड एग्जाम में 100% मार्क्स हासिल करना चाहते हैं तो आज ही अपनी आदतों में 5 बदलाव ले आएं। छात्रों को टॉपर बनाने वाली आदतें आगे देख सकते हैं।
बोर्ड परीक्षाएं
कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी माह से शुरू होने वाली हैं। इसके लिए तैयारी पर जोर देना शुरू कर दें। तैयारी बेहतर करने के लिए कुछ आदतों में बदलाव करना जरूरी है। ऐसे में बोर्ड एग्जाम के लिए बेस्ट स्टडी टिप्स यहां देख सकते हैं।
रोजाना प्रैक्टिस करें
बोर्ड एग्जाम में शानदार मार्क्स लाना है तो रोजाना प्रैक्टिस करने की आदतें डाल लें। खास कर मैथ्स और फिजिक्स जैसे फॉर्मूला बेस्ड सब्जेक्ट में पूरे पार्क्स के लिए रोजाना प्रैक्टिस करने की आदत डाल लेनी चाहिए।
मॉक टेस्ट दें
10वीं और 12वीं के छात्र अपनी तैयारी परफेक्ट करने के लिए मॉक टेस्ट दें। इसके लिए अपने से ही पेपर जैसा मॉक टेस्ट सेट तैयार करें। इससे आप अपने अंदर की कमी को पहचानेंगे और गलतियां सुधार सकेंगे।
समय बर्बाद न करें
छात्रों को इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि बोर्ड एग्जाम के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में समय को बर्बाद ना करें। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी अपनी तैयारी बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए ध्यान से पढ़ाई करना जरूरी है।
सिलेबस को नजर अंदाज न करें
बोर्ड एग्जाम में अगर 100% मार्क्स लाना है तो हर सब्जेक्ट के सिलेबस को कवर करना जरूरी है। सिलेबस में दिए हर टॉपिक को पढ़ें। बोर्ड एग्जाम में कहीं से भी सवाल पूछा जा सकता है। ऐसे में सिलेबस को छोड़ने की गलती ना करें।
पॉजिटिव सोचें
बोर्ड एग्जाम में बेहतर स्कोर करने के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है। इसके लिए हमेशा पॉजिटिव सोचें। कभी भी यह विचार ना आने दें कि कोई सवाल आपसे हल नहीं होगा।
ऐसा कौन सा देश है जहां रात नहीं होती, क्या आप जानते हैं
महा कुम्भ में इस बार बनेंगे ये 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड, आप तो पहले ही जान लीजिए
प्रयागराज में है भीष्म पितामह का इकलौता मंदिर, कुम्भ स्नान के लिए आएं तो यहां जरूर आएं
प्रयागराज के 9 स्टेशनों के नाम, जानें महाकुंभ के दौरान कहां से पकड़ें अपने शहर की ट्रेन
अब मैदान पर कब लौटेंगे टीम कप्तान रोहित शर्मा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited