अंदर से कैसा दिखता है BHU कैंपस, देखकर ही एडमिशन लेने का होगा मन

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी भारत ही नहीं विश्व भर में काफी मशहूर है। यह यूनिवर्सिटी पढ़ाई कई तरह की शिक्षा का सबसे बड़ा केंद्र है। अर्धचंद्र के आकार में फैला बीएचयू का कैंपस बेहद खूबसूरत है। यहां एडमिशन के लिए हर साल लाखों की संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। आइए तस्वीरों के माध्यम से बीएचयू को करीब से जानते हैं।

BHU में कई कोर्स
01 / 07

BHU में कई कोर्स

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी सैकड़ों यूजी और पीजी कोर्स के अलावा कई सर्टिफिकेट कोर्स भी कराता है। यहां एडमिशन लेने के लिए हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी आवेदन करते हैं।

NIRF Ranking
02 / 07

NIRF Ranking

बीएचयू को NIRF Ranking 2023 में टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में रैंक 6 प्राप्त हुआ है। अपने बेहतर एजुकेशन सिस्टम, प्लेसमेंट पॉलिसी और सर्टिफिकेशन के लिए यह जाना जाता है।

सेंट्रल लाइब्रेरी
03 / 07

सेंट्रल लाइब्रेरी

बीएचयू का सबसे बड़ा आकर्षण यह की सेंट्रल लाइब्रेरी है। सयाजीराव गायकवाड सेंट्रल लाइब्रेरी में आप दुनिया भर के मशहूर लेखकों की किताब हासिल कर सकते है।

हरा-भरा वातावरण
04 / 07

हरा-भरा वातावरण

बीएचयू अपने हरे-भरे वातावरण और सफाई को लेकर भी काफी मशहूर है। कैंपस के अंदर की सड़कों के किनारे लगने वाले पेड़ यहां की शोभा बढ़ाते हैं।

IIT BHU
05 / 07

IIT BHU

बीएचयू कैंपस के अंदर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी IIT BHU इंजीनियरिंग छात्रों की पहली पसंद है। हाई टेक फैसिलिटी और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ यहां कई कोर्स कराए जाते हैं।

विश्वनाथ टेंपल
06 / 07

विश्वनाथ टेंपल

बीएचयू के सेंटर में स्थित विश्वनाथ टेंपल (BHU VT) छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ आस्था से भी जुड़े रहने में मदद करता है। यहां कई छात्र ग्रुप डिस्कशन, आर्ट गैलरी और संगीत का भी लुफ्त उठाने जाते हैं।

विदेशी छात्र
07 / 07

विदेशी छात्र

बीएचयू के संगीत एवं मंच कला विभाग में देश विदेश के लोग भारतीय संस्कृति को सीखने आते हैं। बीएचयू के चलते ही वाराणसी को सर्वविद्या की राजधानी कहा जाता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited