पिता चलाते हैं ऑटो और बेटी बनी बिहार बोर्ड की टॉपर, पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब कर रचा इतिहास

Bihar Board 12th commerce Topper 2025 Raushani Kumari Motivational story: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए। इस साल 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर की परीक्षा पास की है। वाणिज्य संकाय में रौशनी कुमारी टॉपर हुई हैं। बेहद गरीब परिवार से आने वाली रौशनी कुमारी के पिता ऑटो चालक हैं। उनकी सफलता की कहानी काफी प्रेरणा देने वाली है।

रौशनी कुमारी
01 / 07

रौशनी कुमारी

कहते हैं कि प्रतिभा संसाधानों की मोहताज नहीं होती है और इस बात को सच कर दिखाया है हाजीपुर के जे.एल. कॉलेज की छात्रा है रौशनी कुमारी ने। रोशनी ने बिहार बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है।

पिता चलाते हैं ऑटो
02 / 07

पिता चलाते हैं ऑटो

रौशनी कुमारी के पिता ऑटो चालक हैं। आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने अपनी पिछली पढ़ाई छोड़ दी और फिर सरकारी स्कूल में दाखिला ले लिया। वह कहती हैं कि उनकी मां ने बहुत प्रेरित किया।

पिता ने कही मार्मिक बात
03 / 07

पिता ने कही मार्मिक बात

रौशनी कुमारी वैशाली के हाजीपुर के बिदुपुर थाना क्षेत्र के फुलहरा गांव में रहती है। उनके पिता सुधीर कुमार ऑटो चालक हैं। पिता की मानें तो कई बार एक वक्त का खाना खाकर दिन गुजारा, लेकिन बेटी की पढ़ाई में कभी कमी नहीं आने दी।

पार्ट टाइम जॉब की
04 / 07

पार्ट टाइम जॉब की

बिहार कामर्स टॉपर रौशनी कुमारी का कहना है कि वह सीए बनना चाहती हैं। आर्थिक तंगी से पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए जिस कोचिंग में रौशनी पढ़ाई करती है, वह वहां 1 घंटे का पार्ट टाइम जॉब भी करती थी। जिससे कोचिंग का फीस नहीं देना पड़े।

10 घंटे पढ़ाई
05 / 07

10 घंटे पढ़ाई

रौशनी कहती हैं कि मेरी मां मुझे पढ़ाती थीं। 10 घंटे के आसपास हम पढ़ाई करते थे। रौशनी कुमारी के बिहार टॉप होने पर माता-पिता के साथ ग्रामीणों में खुशी की लहर है।

तीनों संकायों में सर्वाधिक अंक
06 / 07

तीनों संकायों में सर्वाधिक अंक

रौशनी कुमारी को कुल 475 अंक प्राप्त हुए हैं। प्रतिशत की बात करें तो उन्हें 95 प्रतिशत अंक मिले हैं जो तीनों संकायों में सबसे ज्यादा हैं।

कितना रहा रिजल्ट
07 / 07

कितना रहा रिजल्ट

बता दें कि इस साल 86.50 प्रतिशत छात्रों ने इंटर परीक्षा पास की। घोषित किए गए नतीजों के अनुसार, पूरे राज्य में प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) ने 484 अंकों के साथ विज्ञान संकाय में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि आकाश कुमार ने 480 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, पटना के रवि कुमार 478 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited