टॉपर कुछ अलग नहीं खाते, अपनाते हैं ये तरीका, Khan सर भी कहते हैं बेस्ट

बोर्ड परीक्षा 2025 में ज्यादा समय नहीं बचा है, बहुत से राज्यों ने डेटशीट जारी करना शुरू कर दिया है। इसी के साथ छात्र व छात्राओं ने पढ़ाई को लेकर कमर कस ली होगी। लेकिन कभी सोचा है इस समय में ऐसा क्या करें कि औसत से ज्यादा नंबर लाया जा सके। कभी इस बारे में सोचा है कि टॉपर कौन होते हैं, ये क्या करते हैं जिससे उन्हें 90 प्रतिशत से ज्यादा नंबर ​मिल जाते हैं, आइये जानें टॉपर सीक्रेट के बारे में, Khan सर इस तरीको को सही मानते हैं।

टॉपर कुछ अलग नहीं खाते अपनाते हैं ये पढ़ने का ये तरीका
01 / 05

टॉपर कुछ अलग नहीं खाते, अपनाते हैं ये पढ़ने का ये तरीका

अक्सर ऐसा देखा गया है कि छात्र कहते हैं कि हम पढ़ते बहुत हैं लेकिन नंबर नहीं आते हैं, हम रोज पढ़ते हैं, हम इतने घंटे पढ़ते हैं, हम ये करते हैं वो करते हैं....पर सच ये है ​हम अपनी कमी पर ध्यान नहीं देते, हो सकता है हमारे पढ़ने का तरीका ही गलत हो।

पढ़ने की टेक्निक में करें बदलाव
02 / 05

पढ़ने की टेक्निक में करें बदलाव

सब छात्र एक जैसे नहीं होते इसलिए सब एक जैसे नंबर भी नहीं ला पाते हैं, लेकिन जिन्हें लगता है कि उनके पढ़ने के तरीके में बारियत पन है या कुछ टेक्निक गलत है तो उन्हें बोल बोल कर पढ़ने की शुरुआत करनी चाहिए।

बोल बोल कर पढ़ने के फायदे
03 / 05

बोल बोल कर पढ़ने के फायदे

बड़े बुजुर्गों से पूछ कर देखिए वो भी कहेंगे कि हां, पढ़ाई मन में न करके बोल बोल कर करनी चाहिए, जानें इससे क्या है फायदेइससे पढ़ने में फोकस बना रहता है, और फोकस से की गई थोड़ी देर की पढ़ाई दिन भर की पढ़ाई से अच्छी साबित हो सकती है।सब कुछ याद होता चला जाता है, बोल बोल कर पढ़ने से सिलेबस उन लोगों की अपेक्षा अच्छे से याद होता है, जो लोग मन में पढ़ते हैं।ख्याली प्लॉव से दूर, बोल बोल कर पढ़ने से आप बेकार के ख्याल में नहीं उलझेंगे, आपकी पढ़ाई का समय पूरी तरह उपयोग हो सकेगा।उच्चारण में सुधार, बोल बोल कर पढ़ने से उच्चारण बहुत बढ़िया और स्पष्ट होता चला जाता है।​और पढ़ें

Khan सर ने बताई काम की कई बातें
04 / 05

Khan सर ने बताई काम की कई बातें

Khan सर ने भी अपने एक वीडियो में इस बात का जिक्र किया है कि 'कोशिश करिये बोल बोल कर पढ़िए, अगर आपके मन में हिचक है कि कोई क्या सोचेगा, तो इन बातों से खुद को परे कीजिये, लोग आपको पागल समझेंगे उन्हें समझने दीजिए। अगर घर में अलग कमरा नहीं है तो घर के बाहर जाकर पढ़ो, पढ़ने वालों के लिए कोई बहाना नहीं होना चाहिए, उन्होंने बताया कि जब मुंह से कुछ आवाज निकलती है वो सारा दिमाग उस पर ध्यान देता है, सारी ज्ञानेंद्रिया काम करती हैं। ऐसा करने से आप नहीं भूलेंगे और पढ़ाई में बेस्ट दे सकेंगे।और पढ़ें

टिप्स
05 / 05

टिप्स

आखिर में ये ध्यान रखिए कि बोर्ड परीक्षा की घड़ी नजदीक है, ऐसे में सिर्फ ये बात गांठ बांध लीजिए कि औसत कोशिश करेंगे तो औसत नंबर आएंगे, और कोशिश करना अपने हाथ में होता है। जमकर पढ़ाई को समय दीजिए, इसके लिए पढ़ाई करने के घंटे बढ़ा दीजिए, पुराने पेपर या सैंपल पेपर को खूब हल करने की कोशिश करिये, इससे आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited