आंगनवाड़ी वर्कर के बेटे ने रचा इतिहास, बीपीएससी 69वीं परीक्षा परिणाम में गाड़ा झंडा
BPSC 69th Final Result की घोषणा 26 नवंबर को की गई। परिणाम bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध हैं, इस परीक्षा में उज्ज्वल कुमार ने टॉप किया, जिन्हें एक समय में रिश्तेदार कहते थे कि 'यह लड़का पढ़ने वाला नहीं', लेकिन इन्होंने न सिर्फ बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं परीक्षा को पास कर दिखाया, बल्कि टॉप भी किया, जो कि बड़ी उपलब्धि है। इस परीक्षा को टॉप करने के लिए प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार तीनों में बेस्ट प्रदर्शन करना पड़ता है, और तीनों के अंक जोड़कर टॉपर का चयन किया जाता है।
आंगनवाड़ी वर्कर के बेटे ने रचा इतिहास, उज्ज्वल कुमार बनें टॉपर
बीपीएससी 69वीं टॉपर उज्ज्वल जब हाई स्कूल में थे, तो कुछ रिश्तेदार कहते थे कि 'यह लड़का पढ़ने वाला नहीं है'। मगर किताब के कवर को देखकर पूरी किताब को जज नहीं किया जा सकता है, ये कहावत यहां सच बैठती है।
तैयारी के लिए छोड़ी नौकरी
उज्ज्वल कुमार एक समय में नौकरी कर रहे हैं, जॉब के दौरान उन्हें लगा कि तैयारी को पर्याप्त समय नहीं मिल पा रहा है, और जब कुछ पाने ठानी है तो उसे पाना ही पाना है। इसी जज्बे ने उन्हें उनकी नौकरी छोड़ने और तैयारी करने के लिए कहा।
उज्ज्वल कुमार ने टॉप किया बीपीएससी
उज्ज्वल कुमार को जहां से चार पैसों की आमदनी का जुगाड़ था, वहां से नौकरी छोड़ दी, अब कुछेक रिश्तेदारों ने इस पर भी कमेंट किया कि 'ले देकर एक काम हाथ में था, उसे भी छोड़ दिया'
हिम्मत से पाई सफलता
अगर किसी ने उज्ज्वल कुमार का साथ नहीं छोड़ा तो वो था उज्ज्वल कुमार की हिम्मत। जैसे उनके रिश्तेदारों को बीपीएससी 69वीं टॉपर होने की खबर मिली, सबके बोल और स्वर बदल गए। चाहने वालों को लाइन लग गई, बधाई देने वालों का तांता लग गया।
उज्ज्वल कुमार ने दिया टिप्स
एक मीडिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा 'मुझे विश्वास था कि अच्छा रिजल्ट आएगा, लेकिन टॉप करूंगा यहां तक नहीं सोचा था। मुझे बिहार पुलिस सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने अन्य छात्रों से कहा कर्म करो निरंतर करो, आत्मविश्वास बनाए रखो। रणनीति बनाकर चलो एक दिन लक्ष्य जरूर मिलेगा।
उज्ज्वल कुमार की पढ़ाई लिखाई
उज्ज्वल कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव से शुरू हुई 10वीं और 12वीं की पढ़ाई करने के बाद एनआईटी उत्तराखंड से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। उसके बाद दिल्ली में रहकर बिना कोचिंग के सिविल सेवा की तैयारी की। उज्ज्वल के पिता शिक्षक, मां आंगनबाड़ी सेविका और बहन बीपीएससी शिक्षिका हैं। पढ़ाई में कमजोर होने के बावजूद उज्ज्वल कुमार ने टॉप कर वाकई झंडा गाड़ दिया।
हूबहू विदेश जैसी लगती हैं ये 7 जगह, नहीं पड़ेगी बाहर जाकर लाखों खर्च करने की जरूरत
जोड़ों में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर करेंगे ये फूड्स, जड़ से खत्म होगी घुटनों के दर्द की समस्या
नौकरी से ज्यादा बिजनेस में सफल होते हैं इस मूलांक के लोग, रिस्क लेने में होते हैं माहिर
IPL ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा, सबसे तेज शतक लगाकर 27 करोड़ वाला जवाब दिया
डॉक्टरी छोड़ 4 महीने में क्रैक की UPSC, बिना कोचिंग Rank 14 लाकर बनीं IAS
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited