होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

पिता बेचते हैं दूध और बेटी बनी बिहार बोर्ड 12TH टॉपर, टीना डाबी की तरह बनना चाहती है IAS

BSEB Bihar Board inter Result topper Ayushi Nandan Motivational story: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानी बिहार बोर्ड इंटर मीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट interesult2025.com, interbiharboard.com 2025, secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। इस बीच हम आपको मिलवाते हैं साल 2024 की बिहार बोर्ड टॉपर (BSEB Bihar Board 12th Topper) आयुषी नंदन से। 2024 की इंटर परीक्षा के विज्ञान संकाय में खगड़िया की आयुषी नंदन ने टॉप किया था। उनके पिता दूध बेचते हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
01 / 07
Share

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 12वीं के रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com, bsebmatric.org पर जाकर चेक किया जा सकता है।

मिलिए 2024 की टॉपर से मिलिए 2024 की टॉपर से
02 / 07
Share

मिलिए 2024 की टॉपर से

इस बीच हम आपको मिलवाते हैं साल 2024 की बिहार बोर्ड टॉपर आयुषी नंदन से। 2024 की इंटर परीक्षा के विज्ञान संकाय में खगड़िया की आयुषी नंदन ने टॉप किया था। उनके पिता दूध बेचते हैं।

03 / 07
Share

आयुषी नंदन के नंबर

साल 2024 में खगड़िया जिले के नगर पंचायत मनासी मटिहानी की रहने वाली आयुषी नंदन को साइंस संकाय में 500 में से 474 अंक प्राप्त हुए थे। आयुषी ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया था।

04 / 07
Share

सामान्य है परिवार

आयुषी नंदन आर लाल कालेज खगड़िया की छात्रा थीं। जानकारी के अनुसार, वह बेहद सामान्य परिवार से आती हैं। उनके पिता श्रवेश कुमार सुमन उर्फ विकास कुमार दूध कारोबार के साथ खेती करते हैं। जबकि माता अमीषा कुमारी गृहणी हैं।

05 / 07
Share

टॉपर बनने की नहीं थी उम्मीद

बता दें कि आयुषी आठ घंटे पढ़ाई किया करती थीं। इसलिए उन्हें विश्वास था की अच्छे नंबर आएंगे। हालांकि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि वो टॉपर बन जाएंगी।

06 / 07
Share

10वीं में नौंवा स्थान

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 की साइंस स्ट्रीम की टॉपर आयुषी नंदन ने मैट्रिक में भी नौंवा स्थान प्राप्त किया था। आयुषी के टॉपर बनने की न्यूज उसकी मां ने टीवी पर देखा।

07 / 07
Share

बनना चाहती है आईएएस

आयुषी नंदन एक इंटरव्यू में बताया था कि वह यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है।