पिता राजमिस्त्री और 22 की उम्र में बेटा बना सीए टॉपर, रोज इतने घंटे पढ़कर पाया मुकाम

CA Topper Sai Dinesh Success story: हैदराबाद के 22 वर्षीय साई दिनेश ने सीए बनने का सपना पूरा कर लिया है। उनके पिता राजमिस्त्री का काम करते थे और वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। अब बेटे ने पिता के सपने को पूरा कर दिखाया है।

मिलिए साई दिनेश से
01 / 05

मिलिए साई दिनेश से

सीए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया 40वीं रैंक हासिल करके साई दिनेश ने इतिहास रच दिया है। हैदराबाद के 22 वर्षीय साई दिनेश के पिता राजमिस्त्री का काम करते थे और मां हाउसवाइफ हैं।

आसान नहीं सीए बनना
02 / 05

आसान नहीं सीए बनना

सीए बनना आसान नहीं होता है। इस मुकाम को हासिल करने के लिए कई घंटे की मेहनत और कई साल तैयारी के लिए लग जाते हैं।

कितने घंटे स्टडी
03 / 05

कितने घंटे स्टडी

दिनेश ने बताया कि उन्हें सीए फाइनल की परीक्षा के लिए पांच महीने तक रोज 12 से 14 घंटे पढ़ाई की।

कोरोना ने घेरा
04 / 05

कोरोना ने घेरा

दिनेश ने बताया कि वह कोरोना महामारी के दौरान बीमार पड़ गए थे। उन्हें दो ग्रुप में परीक्षा देनी पड़ी थी।

हासिल की 40वीं रैंक
05 / 05

हासिल की 40वीं रैंक

उन्होंने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा दिसंबर 2021 में पास की थी। और अब फाइनल एजाम में 40वीं रैंक हासिल की है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited