पिता राजमिस्त्री और 22 की उम्र में बेटा बना सीए टॉपर, रोज इतने घंटे पढ़कर पाया मुकाम

CA Topper Sai Dinesh Success story: हैदराबाद के 22 वर्षीय साई दिनेश ने सीए बनने का सपना पूरा कर लिया है। उनके पिता राजमिस्त्री का काम करते थे और वह इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। अब बेटे ने पिता के सपने को पूरा कर दिखाया है।

01 / 05
Share

मिलिए साई दिनेश से

सीए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया 40वीं रैंक हासिल करके साई दिनेश ने इतिहास रच दिया है। हैदराबाद के 22 वर्षीय साई दिनेश के पिता राजमिस्त्री का काम करते थे और मां हाउसवाइफ हैं।

02 / 05
Share

आसान नहीं सीए बनना

सीए बनना आसान नहीं होता है। इस मुकाम को हासिल करने के लिए कई घंटे की मेहनत और कई साल तैयारी के लिए लग जाते हैं।

03 / 05
Share

कितने घंटे स्टडी

दिनेश ने बताया कि उन्हें सीए फाइनल की परीक्षा के लिए पांच महीने तक रोज 12 से 14 घंटे पढ़ाई की।

04 / 05
Share

कोरोना ने घेरा

दिनेश ने बताया कि वह कोरोना महामारी के दौरान बीमार पड़ गए थे। उन्हें दो ग्रुप में परीक्षा देनी पड़ी थी।

05 / 05
Share

हासिल की 40वीं रैंक

उन्होंने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा दिसंबर 2021 में पास की थी। और अब फाइनल एजाम में 40वीं रैंक हासिल की है।