CA और CS में क्या होता है अंतर, किसे मिलती है ज्यादा सैलरी
CA VS CS Which Is Better: 12वीं के बाद अधिकतर छात्रों के मन में सवाल रहता है कि क्या करें। कॉमर्स स्ट्रीम के अधिकतर छात्र ग्रेजुएशन के साथ सीए या सीएस की तैयारी में लग (CA And CS Difference) जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सीए और सीएस का फुलफॉर्म क्या होता है। अगर आप भी नहीं जानते हैं कि सीए और सीएस का फुलफॉर्म क्या होता है तो यहां जान लीजिए।
CA और CS के बीच क्या अंतर होता है
अधिकतर छात्र सीए और सीएस के बीच अंतर को लेकर कंफ्यूज रहते हैं। यदि आप भी नहीं जानते हैं कि दोनों में क्या अंतर होता है और किसमें ज्यादा कमाई होती है तो यहां जान लीजिए।
क्या होता है CA और CS का फुलफॉर्म
बता दें CA का फुलफॉर्म Chartered Accountant होता है। जबकि CS का फुलफॉर्म Company Secretary होता है।
प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन
सीए एक प्रोफेशनल योग्यता है, जो अकाउंटिंग, ऑडिटिंग और फाइनेंस में विशेषज्ञता को दर्शाता है। वहीं कंपनी सेक्रेटरी भी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन है जो कंपनी लॉ, कॉरपोरेट गवर्नेंस और फाइनेंशियल मैनेजमेंट में विशेषज्ञता प्रदान करता है।
आईसीएआई करवाता है
चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा करवाया जाता है। जबकि कंपनी सेक्रेटरी (CS) का कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की ओर से करवाया जाता है।
कोर्स का ड्यूरेशन
सीए और सीएस कोर्स के ड्यूरेशन की बात करें तो दोनों में अंतर होता है। सीएस का कोर्स करने में 2 से 3 वर्ष का समय लगता है। वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंट के कोर्स में 5 साल का समय लगता है।आमतौर पर सीए बनना सीएस से ज्यादा मुश्किल माना जाता है। वहीं सैलरी की बात करें सीए की सैलरी सीएस की तुलना में ज्यादा होती है।
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
TMKOC के सोढ़ी सिंह की हालत हुई नाजुक, पिचके गाल, सांस लेने में तकलीफ, मौत के मुंह से आए हैं गुरुचरण सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited