Canara Bank में अप्रेंटिसशिप के लिए 3000 रिक्तियां, जानें हाथ में कितना आएगा पैसा, कितनी होगी कमाई
Canara Bank Apprentice Recruitment 2024 Salary: भारत में आज भी ज्यादातर छात्र बैंक में नौकरी की इच्छा रखते हैं, ऐसे में उन्हें अप्रेंटिसशिप के तौर पर करियर की शुरुआत करनी होती है। केनरा बैंक ने हाल ही में अप्रेंटिसशिप के लिए 3000 रिक्तियां निकाली हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए पूरे देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की 3000 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी। चुने गए लोगों को कितना पैसा मिलेगा यह जानने के लिए पूरा लेख देखें।
Canara Bank में अप्रेंटिसशिप का मौका, 3000 पद खाली
बैंक में नौकरी करने का सपना बहुत से लोगों का पूरा होने वाला है। केनरा बैंक में 3000 अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है।
Canara Bank Apprentice 2024, कहां से करें आवेदन
Canara Bank Apprentice Notification के अनुसार, इच्छुक और योग्य कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट canarabank.com पर जाना होगा और आनलाइन आवेदन करना होगा, लेकिन आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को nats.education.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
Canara Bank Apprentice 2024, आवेदन की तिथि
Canara Bank Apprentice Recruitment 2024 के तहत, आवेदन करने की प्रक्रिया 21 सितंबर से शुरू होगी और 4 अक्टूबर, 2024 तक चलेगी। ध्यान रहे, अप्लाई के दौरान पोर्टल पर जिस उम्मीदवार की प्रोफाइल 100 फीसदी पूरी होगी, उसका आवेदन ही मान्य होगा।
Canara Bank Apprentice 2024, क्या चाहिए उम्र
उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, उसका जन्म 1 सितंबर, 1996 से पहले और 1 सितंबर, 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।
Canara Bank Apprentice 2024 Education, क्या चाहिए डिग्री
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे Canara Bank Apprentice Notification जरूर चेक करें।
Canara Bank Apprentice Salary
अप्रेंटसशिप के लिए जो पैसा मिलता है उसे सैलरी नहीं स्टाईपेंड कहा जाता है। बता दें, अप्रेंटसशिप के दौरान हर महीने 15 हजार रुपये दिए जाने का प्रावधान है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited