CBSE 10वीं 12वीं बोर्ड एग्जाम में भूलकर ना करें ये गलती, लग जाएगा दो साल का बैन

CBSE Board 10th 12th Exam 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 18 मार्च को समाप्त होगी। जबकि 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल तक होगी। बीते दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए अहम नोटिस जारी किया था। सीबीएसई द्वारा Unfair Means Rules तैयार किए गए हैं। ऐसे में छात्र परीक्षा के दौरान भूलकर भी ये गलती ना करें नहीं तो आपको पछताना होगा।

स्टूडेंट्स नोट कर लें ये बात
01 / 06

स्टूडेंट्स नोट कर लें ये बात

बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के दौरान यदि किसी छात्र के पास मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पाया जाता है तो दो साल के लिए परीक्षा में बैठने से निलंबित कर दिया जाएगा।

स्कूलों को दिया गया निर्देश
02 / 06

स्कूलों को दिया गया निर्देश

साथ ही सभी स्कूलों को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी छात्रों की तलाशी ली जाए।

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में क्या क्या ले जा सकते हैं
03 / 06

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में क्या क्या ले जा सकते हैं

स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, स्टेशनरी आइटम जैसे पारदर्शी पाउच, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, नीली/रॉयल ब्लू स्याही/बॉल प्वाइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, इरेज़र ले जा सकते हैं।

ये भी ले जा सकते हैं
04 / 06

ये भी ले जा सकते हैं

इसके अलावा एनलॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास व पैसे भी ले जाने की अनुमति है।

ये भूलकर ना ले जाएं
05 / 06

ये भूलकर ना ले जाएं

वहीं छात्र भूलकर भी अपने साथ डी मैटेरियल (प्रिंटिंड या लिखित), कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर ना लेकर जाएं।

इस स्थिति में की जाएगी सख्त कार्रवाई
06 / 06

इस स्थिति में की जाएगी सख्त कार्रवाई

साथ ही इलेक्ट्रानिक डिवाइस- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा, बटुआ, चश्मा, हैंडबैग, पाउच आदि लेजाने की अनुमति नहीं है। यदि किसी छात्र के पास एग्जाम हॉल में इनमें से कोई भी चीज पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में भूलकर भी अपने साथ ये चीजें ना लेकर जाएं।और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited