CBSE Scholarship 2024: सीबीएसई की इस स्कॉलरशिप के तहत मिलेंगे हर बच्चे को 6000 रुपये, जानें क्या है शर्त

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Apply Online Link: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। ये बहुत ही खास योजना है, क्योंकि इसके तहत हर उस बेटी को 6000 रुपये मिल सकते हैं, जो अपने माता पिता की इकलौती संतान है। इस स्कीम का लाभी एनआरआई स्टूडेंट भी उठा सकता है। आवेदन के लिए आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा, जानें कौन कब तक व कैसे कर सकता है आवेदन

CBSE की इस स्कॉलरशिप के तहत मिलेंगे हर बच्चे को 6000 रुपये
01 / 06

CBSE की इस स्कॉलरशिप के तहत मिलेंगे हर बच्चे को 6000 रुपये

CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, इस विशेष योजना के तहत हर उस बेटी को 6000 रुपये मिल सकते हैं, जो अपने माता पिता की इकलौती संतान है।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Apply Online
02 / 06

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Apply Online

इस स्कॉलरशिप या छात्रवृत्ति के लिए आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर पंजीकरण करने की जरूरत होगी।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Last Date
03 / 06

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Last Date

सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2024 रखी गई है।

दो मेरिट स्कॉलशिप स्कीम के लिए कर सकेंगे आवेदन
04 / 06

दो मेरिट स्कॉलशिप स्कीम के लिए कर सकेंगे आवेदन

पहला - Single Girl Child Scholarship X 2024 Schemeदूसरा - Single Girl Child Scholarship X 2023 (Renewal 2024) Scheme)​

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप
05 / 06

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024: कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप

चयनित होने वाले छात्राओं को प्रति माह 500 रुपये की राशि मिलेगी, यानी सालभर के लिए 6000 रुपये।

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Eligibility
06 / 06

CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Eligibility

केवल माता पिता के अकेली बिटिया होने से काम नहीं चलेगा, आपको कक्षा 10वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होंगे।इसके अलावा 10वीं पास करने के बाद सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में ही कक्षा 11वीं और 12वीं में पढ़ाई करनी होगी, जहां ट्यूशन फीस 2,500 रुपये प्रति माह से अधिक न हो।ध्यान रहे, स्कॉलरशिप का लाभ केवल वे ही उठा सकेंगे, जिनके परिवार की आय 8 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं है।​और पढ़ें

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited