4 बार की कोशिश, फिर ऐसे बने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के टॉपर रविशंकर वर्मा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में राज्य सेवा परीक्षा 2023 (CGPSC) का फाइनल रिजल्ट psc.cg.gov.in पर जारी किया। इस परीक्षा में रविशंकर वर्मा ने टॉप किया, जो कभी सॉफ्टवेयर इंजीजियर हुआ करते थे, लेकिन अब वे प्रशासनिक अधिकारी के रूप में काम करेंगे। बलौदाबाजार के रविशंकर वर्मा को इस मुकाम तक आने के लिए चार बार कोशिश की, जानें कैसे उन्होंने अपना और अपने जिले का नाम रौशन किया।
4 बार की कोशिशें, फिर ऐसे बने छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा के टॉपर रविशंकर वर्मा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 2023 (CGPSC) का फाइनल रिजल्ट जारी होते ही टॉपर का नाम सामने आ गया। मिलिए टॉपर रविशंकर वर्मा से, जिन्होंने चार बार कोशिश की, फिर इस परीक्षा को ऐसे पास किया, कि सैकड़ों युवाओं के लिए मिसाल बन गए।
छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट
बता दें, छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 28 नवंबर को जारी किया गया। इस परीक्षा में रविशंकर वर्मा ने बाजी मारी, और परीक्षा टॉप किया। रविशंकर वर्मा अभी राज्य के बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी के तौर पर सेवा दे रहे हैं। बता दें, 2021 में इनका सेलेक्शन हुआ था, जिसके बाद इन्हें रोजगार अधिकारी बनने का मौका मिला था।और पढ़ें
कहां के रहने वाले हैं रविशंकर वर्मा
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2023 के माध्यम से 17 सेवाओं में कुल 242 पदों के लिए पीसीएस 2023 भर्ती निकाली गई थी। इसमें इंटरव्यू राउंड में 703 उम्मीदवार सेलेक्ट हुए थे। बता दें, इसमें रविशंकर वर्मा ने टॉप किया, जो बलौदाबाजार के पलारी क्षेत्र से आते हैं।
अंदर का विश्वास बना हथियार
बता दें, रविशंकर वर्मा के लिए ये सब कुछ बहुत आसान नहीं था, यह उनका चौथा प्रयास था। यानी टॉपर बनने से पहले उन्होंने चार बार कोशिश की है, लेकिन हिम्मत कभी नहीं हारी, वे अंदर से इस बात का विश्वास रखते थे कि वे एक दिन जरूर कामयाब होंगे, बस निरंतर बेहतर कोशिश करते रहने की जरूरत है।
कहां से की है पढ़ाई
उन्होंने शुरुआती पढ़ाई कुसमुंदा गांव से की, इसके बाद 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई कालाबाड़ी स्कूल रायपुर से की, इसके बाद 2012 में एनआईटी रायपुर से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, और फिर 2015 तक मुंबई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया। फिर उन्हें प्रशासनिक अधिकारी बनने की सोची और सब कुछ छोड़छाड़ कर छत्तीसगढ़ वापस आ गए, और जमकर इस परीक्षा की तैयारी की। हालांकि 2021 में इनका सेलेक्शन हुआ था, जिसके बाद बैकुंठपुर में जिला रोजगार अधिकारी बन गए थे, लेकिन इस बार ये बतौर प्रशासनिक अधिकारी सेवा देंगे।और पढ़ें
कर ली ये खेती तो हो जाएगा करोड़ों की कमाई का जुगाड़, बस इन बातों का रखना होगा खास ध्यान
गरबा क्वीन फाल्गुनी पाठक ने खरीदी Luxury SUV, मिले भरपूर फीचर्स
सेना में 17 साल की सर्विस, फिर बनें आपदा अधिकारी अब न्यायाधीश बनकर करेंगे फैसला
बन जाएंगी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, अगर कजिन की शादी में पहन ली श्वेता तिवारी की तरह साड़ी-लहंगे
डिवाइडर से टकराकर स्पाइडरमैन बन गया युवा, हवा में उड़ता नजर आया
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: नितिन गडकरी ने ऑटोमोटिव डिजिटल प्लेटफॉर्म TimesDrive.in का किया अनावरण, 20 से अधिक विजेता हुए सम्मानित
Sikh Riots 1984: सज्जन कुमार के खिलाफ टला फैसला, लगे थे 2 व्यक्तियों की हत्या के आरोप; अब इस तारीख को आएगा निर्णय
क्या मंदिरों में प्रसाद की गुणवत्ता के लिए बनेंगे नियम? सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार
Urfi Javed ने ऊंची बिल्डिंग की छत से लगा दी छलांग, Khatron Ke Khiladi के लिए उठा लिया जोखिम
I Want To Talk देखने नहीं पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन? अभिषेक बच्चन छोड़ो... उनकी फिल्मों से भी बनाई दूरी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited