कैसे इस बांध ने धीमी कर दी पृथ्वी के घूमने की गति, दुनिया है हैरान
Chinese Three Gorges Dam slows down earths rotation check here science
कैसे इस बांध ने धीमी कर दी पृथ्वी के घूमने की गति
Three Gorges Dam ने पृथ्वी के घूमने की गति को धीमी कर दिया। इसके पीछे की साइंस जान वाकई हैरान हो जाएंगे। ये शानदार इंजीनियरिंग अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है। आपको एक बार जरूर लगेगा कि ऐसा नहीं हो सकता है, लेकिन वैज्ञानिकों ने भी माना है कि Three Gorges Dam के बनने से पृथ्वी के घूमने की गति धीमी हो गई।
कहां है Three Gorges Dam
Three Gorges Dam चीन में है, जो कि क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश है। आपने कई बार चीन की टेक्नोलॉजी, इंजीनिरिंग के बारे में सुना होगा, लेकिन आज तक ऐसा नहीं पढ़ा होगा।
Three Gorges Dam Length
पूरी बात ये है कि चीन को एक विशाल बांध बनाने की जरूरत पड़ी तो उसने कई सालों में अपने यहां का सबसे बड़ा बांध (Three Gorges Dam) बनाया। इसे बनाने में लगभग दो दशक लग गए। (Three Gorges Dam on which river) ये चीन के Yangtze River पर 2006 में बनकर तैयार हुआ था। yangtzeriver.org के अनुसार, बांध की धुरी की कुल लंबाई 2309.37 मीटर है।
Three Gorges Dam facts
इसके बनने के बाद धरती की रोटेशन स्पीड 0.06 माइक्रो सेकेंड धीमी हो गई, चलिए समझते हैं कैसे?आपने में से कुछ ने स्कूल में Moment of Inertia के बारे में पढ़ा होगा। अगर नहीं पढ़ा तो एक उदाहरण से समझिए, मान लीजिए आप किसी गोल चक्के पर खड़े हैं और वो लगातार घूम रहा है। अब इस स्थिति में अगर आप हाथ मोड़कर खड़े होंगे तो चक्का तेज घूमेगा, और अगर आप हाथो को पूरी तरह खोल देंगे, तो स्पीड कुछ धीमी हो जाएगी।
Worlds Most Powerful Dam
इस डैम के साथ भी यही लॉजिक काम करता है, Three Gorges Dam ने विशाल मात्रा में पानी को रोक रखा है, जिससे ये पानी धरती की सतह से ऊपर उठ गया है। अब पानी का फैलाव न होने से पृथ्वी के घूमने की गति में फर्क आ गया है। वैज्ञानिकों ने भी माना कि धरती की रोटेशन स्पीड 0.06 माइक्रो सेकेंड धीमी हो गई है।
Stars Spotted Today: बॉबी देओल ने पैप्स संग सेलिब्रेट किया बर्थडे, रेड टॉप में बला की खूबसूरत लगीं तमन्ना भाटिया
Current Affairs Today: इतिहास में दर्ज हुआ 27 जनवरी, जानें यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन बना
घड़ी पर ही इतने लाख खर्च कर देते हैं शाहरुख खान, पहनी सोने की वॉच की फटी रह गईं सबकी आंखें, कीमत में खरीद लाए लग्जरी कार
जिम जाने से पहले करना शुरू करें बस ये एक काम, ताकत के सामने होंगे बड़े-बड़े पहलवान भी फेल
बॉबी देओल की जवानी पर लट्टू थीं ये 7 बॉलीवुड हसीनाएं, अब शोहरत और कामयाबी देख दिल पर लोटते हैं सांप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited