पुल बनने के बाद नदी ने बदल लिया अपना रास्ता, जानें क्या है Choluteca Bridge का इतिहास

पुल के जरिये हम एक तरफ से दूसरे तरफ आसानी से आ जा सकते हैं, फिर चाहे पुल के नीचे खतरनाक नदी बह रही हो, गहरी खाईं हो या कोई और वजह। इंसानों को आने जाने में दिक्कत न हो इसलिए पुल बनाया जाता है। जिस नदी को पार करने में मशक्कत करनी पड़ती थी, उसे चुटकियों में और सुगमता से पार कर सकते हैं, लेकिन आज हम बात एक ऐसे पुल की कर रहे हैं, जिसके बनने के बाद नदी ने अपना रास्ता बदल लिया।

जब पुल बनते ही नदी ने बदला अपना रास्ता
01 / 05

जब पुल बनते ही नदी ने बदला अपना रास्ता

दुनिया के सबसे विकसित देशों में से एक अमेरिका में एक ऐसा पुल है, जिसके बनने के बाद नदी ने अपना रास्ता बदल लिया था। इस पुल को Choluteca Bridge नाम से जाना जाता है। Choluteca एक नदी का नाम है, चूंकि पुल इस नदी पर बनाया गया, इसलिए इसका नाम Choluteca Bridge पड़ा। जानें रोचक इतिहास

Choluteca Bridge Story
02 / 05

Choluteca Bridge Story

हो सकता है ये तस्वीर देखकर लगे कि इंजीनियर्स के साथ मजाक हो गया, लेकिन ये एक दुखद घटना थी, जो कि अपने आप में विशेष व अनोखी है। हम सभी जानते हैं कि पुल बनाना एक बड़ा प्रोजेक्ट है, अमेरिका में पुल बनाने के लिए अच्छी तरह से सोचा समझा गया होगा, लेकिन फिर ये कैसे हुआ?

When Choluteca Bridge was Built
03 / 05

When Choluteca Bridge was Built

stpeters.co.za के अनुसार, ये घटना को दो दशक से ज्यादा का वक्त हो चुका है। 1996 में चोलुटेका नदी पर पुल बनाने का फैसला लिया गया। उस दौरान एक ही चैलेंज था कि पुल को मजबूत बनाया जाए ताकि वो हर तरह का मौसम झेल पाए। Choluteca नदी पर पुल बनाने के लिए एक जापानी फर्म से कॉन्ट्रैक्ट किया गया, इसके बाद पुल को मजबूत बनाया गया, इसके बाद 1998 में जनता के लिए Choluteca River को खोल दिया गया।और पढ़ें

Choluteca River Bridge
04 / 05

Choluteca River Bridge

उसी साल अक्टूबर में, Hurricane Mitch नाम का तूफान आया, उस दौरान लगभग 1900 मिमी बारिश हुई। ये बारिश इतनी ज्यादा थी, कि छह महीनों में होने वाली बारिश के बराबर थी। चारों तरफ तबाही मच गई, पूरे क्षेत्र में बाढ़ आ गई।

Choluteca Bridge in Hindi
05 / 05

Choluteca Bridge in Hindi

होंडुरास (Honduras) जो कि मध्य अमेरिका का एक देश है, यहां के सारे पुल नष्ट हो गए, लेकिन इस पुल को कुछ नहीं हुआ। भयानक बाढ़ की वजह से नदी का रास्ता बदल गया, आज भी ये नदी Choluteca Bridge के नीचे से नहीं, बल्कि बगल से निकल जाती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited