CISF में महिला बटालियन का गठन, SPG और NSG की तरह लेडी कमांडो करेंगी VIP की सुरक्षा
महिलाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका बढ़ाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय ने एक ऐताहासिक फैसला लिया है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में अब महिला कमांडो की तैनाती की जाएगी। CISF को अपनी पहली ऑल वुमेन बटालियन मिल गई है। यह महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। आइए पहली महिला बटालियन की तैनाती पर एक नजर डालते हैं।
CISF में महिलाएं
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में अब महिला कमांडो की तैनाती की जाएगी। गृह मंत्रालय ने 1 हजार से अधिक कर्मियों वाली पहली ऑल वुमेन बटालियन तैयार करने को मंजूरी दी है।
एयरपोर्ट पर भी होगी तैनाती
सीआईएसएफ में सेलेक्ट होने वाली महिला कमांडो की तैनाती एयरपोर्ट पर भी होगी। यह फैसला एयरपोर्ट और अन्य अहम संस्थानों में सीआईएसएफ जवानों की ड्यूटी की बढ़ती जरूरत के मद्देनजर लिया गया है।
1000 से ज्यादा महिला कमांडो की तैनाती
इस बटालियन को पहले से स्वीकृत 2 लाख कर्मियों के बल से तैयार किया जाएगा। रिजर्व बटालियन में 1025 महिला जवान होंगी। इस बटालियन का नेतृत्व वरिष्ठ कमांडेंट लेवल का अधिकारी करेगा।
VIPs की सुरक्षा
CISF मुख्यालय ने नई बटालियन के मुख्यालय के लिए जल्द भर्ती, ट्रेनिंग और स्थान के चयन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशिक्षण विशेष रूप से एक उत्कृष्ट बटालियन बनाने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है जो वीआईपी सुरक्षा में कमांडो के रूप में बहुविध भूमिका निभाने में सक्षम हो और साथ ही हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो रेल ड्यूटी की सुरक्षा भी कर सके।
अग्निवीर भर्ती से लाभ
अग्निवीर मामले में सीआईएसएफ पहले ही कह चुका है कि भर्तियों में 10 फीसदी का आरक्षण अग्निवीरों को देगी। इसे देखते हुए इस बटालियन में भी महिला अग्निवीरो का कोटा होगा।
लखनऊ में झोल भरके करो खरीदारी, 80 रुपए में स्वेटर 100 में जैकेट, ठंड खुद बोलेगी टाटा बाय-बाय
घर में लगाएं ये खास पौधा, मिलेंगे अद्भुत लाभ
इस बार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में होंगे ये बदलाव, अब पास होने के लिए इतने मार्क्स
Namo Bharat दिल्ली से मेरठ तक फर्राटा भरने को तैयार, नए स्टेशनों में क्या है खास, फोटो में देखें खूबसूरती
Anupamaa 7 MAHA Twist: प्रेम के इरादों पर माही को होगा शक, आध्या को दूर रहने की देगी चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited