CISF में महिला बटालियन का गठन, SPG और NSG की तरह लेडी कमांडो करेंगी VIP की सुरक्षा

महिलाओं को सशक्त बनाने और राष्ट्रीय सुरक्षा में उनकी भूमिका बढ़ाने के उद्देश्य से गृह मंत्रालय ने एक ऐताहासिक फैसला लिया है। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में अब महिला कमांडो की तैनाती की जाएगी। CISF को अपनी पहली ऑल वुमेन बटालियन मिल गई है। यह महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। आइए पहली महिला बटालियन की तैनाती पर एक नजर डालते हैं।

01 / 05
Share

CISF में महिलाएं

सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में अब महिला कमांडो की तैनाती की जाएगी। गृह मंत्रालय ने 1 हजार से अधिक कर्मियों वाली पहली ऑल वुमेन बटालियन तैयार करने को मंजूरी दी है।

02 / 05
Share

एयरपोर्ट पर भी होगी तैनाती

सीआईएसएफ में सेलेक्ट होने वाली महिला कमांडो की तैनाती एयरपोर्ट पर भी होगी। यह फैसला एयरपोर्ट और अन्य अहम संस्थानों में सीआईएसएफ जवानों की ड्यूटी की बढ़ती जरूरत के मद्देनजर लिया गया है।

03 / 05
Share

1000 से ज्यादा महिला कमांडो की तैनाती

इस बटालियन को पहले से स्वीकृत 2 लाख कर्मियों के बल से तैयार किया जाएगा। रिजर्व बटालियन में 1025 महिला जवान होंगी। इस बटालियन का नेतृत्व वरिष्ठ कमांडेंट लेवल का अधिकारी करेगा।

04 / 05
Share

VIPs की सुरक्षा

CISF मुख्यालय ने नई बटालियन के मुख्यालय के लिए जल्द भर्ती, ट्रेनिंग और स्थान के चयन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशिक्षण विशेष रूप से एक उत्कृष्ट बटालियन बनाने के लिए डिज़ाइन किया जा रहा है जो वीआईपी सुरक्षा में कमांडो के रूप में बहुविध भूमिका निभाने में सक्षम हो और साथ ही हवाई अड्डों, दिल्ली मेट्रो रेल ड्यूटी की सुरक्षा भी कर सके।

05 / 05
Share

अग्निवीर भर्ती से लाभ

अग्निवीर मामले में सीआईएसएफ पहले ही कह चुका है कि भर्तियों में 10 फीसदी का आरक्षण अग्निवीरों को देगी। इसे देखते हुए इस बटालियन में भी महिला अग्निवीरो का कोटा होगा।