UPSC टॉपर भाई बहन, जीजा भी IAS, मिलिए सिविल सर्वेंट परिवार से

यूपीएससी एग्जाम का जुनून देखना है तो IFS आरुषि मिश्रा के परिवार के बारे में जरूर पढ़ लें। इस परिवार में आरुषि मिश्रा के बाद उनके भाई अर्नव मिश्रा भी IAS बन गए हैं। अर्नव पहले UP PCS टॉपर भी रह चुके हैं। वहीं, आरुषि की शादी भी अब एक आईएएस अधिकारी से ही हुई है। आइए इस सिविल सर्वेंट परिवार को करीब से जानते हैं।

01 / 05
Share

कौन हैं IFS आरुषि मिश्रा?

IFS आरुषि मिश्रा का जन्म उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुआ है। IFS आरुषि ने दो बार यूपीएससी परीक्षा क्रैक की है। पहले वो IRS के लिए चुनी गईं। फिर साल 2019 में उनका चयन इंडियन फॉरेस्ट सर्विस यानी IFS के लिए हुआ।

02 / 05
Share

पढ़ाई में अव्वल

शुरू से पढ़ाई में अव्वल आरुषि मिश्रा ने स्कूल से लेकर यूपीएससी एग्जाम तक टॉपर रह चुकी हैं। उन्हें ICSE बोर्ड से 10 में 95.14 प्रतिशत नंबर प्राप्त हुआ था।

03 / 05
Share

भाई बहन की जोड़ी

प्रयागराज में जन्मी IFS आरुषि मिश्रा के भाई भी IAS बन गए हैं। सोशल मीडिया पर IFS आरुषि ने अपने भाई अर्नव मिश्रा के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।

04 / 05
Share

IAS अर्नव मिश्रा

आरुषि मिश्रा के भाई IAS अर्नव मिश्रा पहले यूपी पीसीएस टॉपर रह चुके हैं। UP PCS में उनका रैंक 16 था। इसके बाद वो एसडीएम के पद पर तैनात रह चुके हैं। बाद में उन्होंने UPSC क्रैक की।

05 / 05
Share

जीजा भी IAS

IAS अर्नव मिश्रा के जीजा भी एक आईएएस अधिकारी है। IFS आरुषि मिश्रा ने आईएएस चर्चित गौड़ से शादी की है। बता दें कि IFS आरुषि और उनके पति एक ही बैच के अधिकारी हैं।