IPS पिता की बेटी ने IAS बनकर नाम किया रोशन, जानें कौन हैं UPSC टॉपर उमा हरथि

​हर पिता की इच्छा होती है कि उनकी बेटी पढ़- लिखकर भविष्य में आगे बढ़ें। आज देश भर में 'डॉटर्स डे' मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हम आपको एक ऐसे IPS पिता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बेटी ने IAS बनकर उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

IPS पिता की बेटी IAS
01 / 05

​​IPS पिता की बेटी IAS​

​हर पिता की इच्छा होती है कि उनकी बेटी पढ़- लिखकर भविष्य में आगे बढ़ें। आज देश भर में 'डॉटर्स डे' मनाया जा रहा है। इस अवसर पर हम आपको एक ऐसे IPS पिता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बेटी ने IAS बनकर उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।​

अफसर बनने का सपना
02 / 05

​​अफसर बनने का सपना​

​तेलंगाना के नालगोंडा जिले की रहने वाली उमा हरथि एन के पिता एन वेंकटेश्वरलू नारायणपेट जिले के पुलिस अधीक्षक हैं। बचपन से पिता को पुलिस की वर्दी पहने देख उमा के मन में भी अफसर बनने का सपना पलने लगा। ​

आईआईटी से की पढ़ाई
03 / 05

​​आईआईटी से की पढ़ाई​

एजुकेशन की बात करें तो उमा ने आईआईटी-हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है। ग्रैजुएशन पूरा होते ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।​

चार बार मिली असफलता
04 / 05

​​चार बार मिली असफलता​

​यूपीएससी का सफर उमा के लिए बहुत आसान नहीं था। उन्होंने चार बार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दी और हर बार असफल रहीं। हालांकि, वह असफल होने पर हताश जरूर हुईं लेकिन फिर भी पढ़ाई में जुटी रहीं।​

यूपीएससी में किया टॉप
05 / 05

​​यूपीएससी में किया टॉप​

​आखिरकार, साल 2022 में यूपीएससी के पांचवें प्रयास में उन्होंने AIR 3 हासिल की। इस कामयाबी के साथ ही उनका बचपन का सपना भी पूरा हुआ। वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता को देती हैं। ​

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited