DU के इस कॉलेज के छात्र को मिला 35 लाख का पैकेज,आईआईटी और आईआईएम को दी टक्कर
Delhi University SRCC Placement: डीयू का श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) इन दिनों चर्चा में है। कॉलेज में प्लेसमेंट के दौरान एक छात्र को 35 लाख रुपये का पैकेज मिला है। यह साल 2024 में SRCC का सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज है।
देश के टॉप कॉलेज
श के प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों में IIT और IIM की गिनती सबसे ऊपर होती है लेकिन डीयू के कॉलेज भी इस गिनती में पीछे नहीं हैं।
डीयू का कॉलेज छाया
डीयू का श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) इन दिनों चर्चा में है। कॉलेज में प्लेसमेंट के दौरान एक छात्र को 35 लाख रुपये का पैकेज मिला है। यह साल 2024 में SRCC का सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज है।
135 से ज्यादा कंपनी हुईं शामिल
इस वर्ष कॉलेज के प्लेसमेंट ड्राइव में 15 से अधिक सेक्टरों की 135 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुईं। इस बार प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली कंपनियों की संख्या में 29 फीसदी की वृद्धि देखी गई।
कितना मिला सालाना पैकेज
बता दें कि टॉप 10 परसेंटाइल का औसत सीटीसी (कॉस्ट टू कंपनी) सालाना 19.62 लाख रुपये था, वहीं टॉप 20 परसेंटाइल का औसत सीटीसी 17.01 लाख रुपये रहा।
कौन कौन सी कंपनी
प्लेसमेंट के लिए आई कंपनियों में कंसल्टिंग, फाइनेंस, स्टार्टअप्स, टैक्स, FMCG, बीमा जैसे विभिन्न क्षेत्र शामिल रहे।
एक छात्र को मिला 35 लाख का पैकेज
इस साल एक छात्र को 35 लाख रुपये का शानदार ऑफर मिला है। यह साल 2024 में SRCC का सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज है।
डीयू का बेहतरीन कॉलेज
डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह DU के बेहतरीन कॉलेज में से एक है।
Fashion Fight: जैसी मां वैसी ही बेटियां!! मम्मी श्रीदेवी के कपड़ें पहन यूं सादगी की मूरत लगती हैं जान्हवी-खुशी, साड़ी से लेकर गाउन तक किए फ्लॉन्ट
जंगल के शौकीन सर्दियों में बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान, जरूर पूरा होगा बाघ देखने का सपना
पतियों की 2nd शादी का कड़वा घूंट चुपचाप पीने को मजबूर हुईं ये पत्नियां, बन गईं मोम की गुड़िया
IPL 2025 में ऐसी हो सकती है PBKS की सबसे मजबूत प्लेइंग-XI
IPL 2025 ऑक्शन में बिकने के बाद बहन सारा संग घूमने निकले अर्जुन तेंदुलकर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited