DU के इस कॉलेज के छात्र को मिला 35 लाख का पैकेज,आईआईटी और आईआईएम को दी टक्कर

Delhi University SRCC Placement: डीयू का श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) इन दिनों चर्चा में है। कॉलेज में प्लेसमेंट के दौरान एक छात्र को 35 लाख रुपये का पैकेज मिला है। यह साल 2024 में SRCC का सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज है।

01 / 07
Share

देश के टॉप कॉलेज

श के प्रमुख उच्च शिक्षा संस्थानों में IIT और IIM की गिनती सबसे ऊपर होती है लेकिन डीयू के कॉलेज भी इस गिनती में पीछे नहीं हैं।

02 / 07
Share

डीयू का कॉलेज छाया

डीयू का श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) इन दिनों चर्चा में है। कॉलेज में प्लेसमेंट के दौरान एक छात्र को 35 लाख रुपये का पैकेज मिला है। यह साल 2024 में SRCC का सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज है।

03 / 07
Share

135 से ज्यादा कंपनी हुईं शामिल

इस वर्ष कॉलेज के प्लेसमेंट ड्राइव में 15 से अधिक सेक्टरों की 135 से ज्यादा कंपनियां शामिल हुईं। इस बार प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाली कंपनियों की संख्या में 29 फीसदी की वृद्धि देखी गई।

04 / 07
Share

कितना मिला सालाना पैकेज

बता दें कि टॉप 10 परसेंटाइल का औसत सीटीसी (कॉस्ट टू कंपनी) सालाना 19.62 लाख रुपये था, वहीं टॉप 20 परसेंटाइल का औसत सीटीसी 17.01 लाख रुपये रहा।

05 / 07
Share

कौन कौन सी कंपनी

प्लेसमेंट के लिए आई कंपनियों में कंसल्टिंग, फाइनेंस, स्टार्टअप्स, टैक्स, FMCG, बीमा जैसे विभिन्न क्षेत्र शामिल रहे।

06 / 07
Share

एक छात्र को मिला 35 लाख का पैकेज

इस साल एक छात्र को 35 लाख रुपये का शानदार ऑफर मिला है। यह साल 2024 में SRCC का सबसे बड़ा प्लेसमेंट पैकेज है।

07 / 07
Share

डीयू का बेहतरीन कॉलेज

डीयू के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह DU के बेहतरीन कॉलेज में से एक है।