​अंदर से ऐसा दिखता है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, यूं ही नहीं है लाखों में फीस​



​Dhirubhai Ambani International School Photos: आम लोगों की तरह ही सेलिब्रिटी भी अपने बच्चों का एडमिशन अच्छे से अच्छे स्कूल में कराना चाहते हैं। ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान से लेकर शाहिद कपूर और रोहित शर्मा के बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। इसके अलावा आज फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके कई स्टार्स ने भी यहीं से पढ़ाई की है। हम जिस स्कूल की बात कर रहे हैं, उसका नाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल है। आइए जानते हैं कि आखिर यह स्कूल इतना खास क्यों है?

01 / 07
Share

​​देश का टॉप स्कूल​

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल (Dhirubhai Ambani International School) न केवल मुंबई बल्कि देशभर के टॉप स्कूलों में से एक माना जाता है। यह स्कूल नीता अंबानी ने साल 2003 में शुरू किया था। ​

02 / 07
Share

​​कहां है धीरूभाई अंबानी स्कूल​

​धीरूभाई अंबानी स्कूल बांद्रा ईस्ट के BKC कॉम्प्लेक्स में स्थित है। इस स्कूल में LKG से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों को एजुकेशन दी जाती है।​

03 / 07
Share

​​इन बोर्ड्स की पढ़ाई​

​धीरूभाई अंबानी स्कूल CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन), CAIE (कैम्ब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन) और IB (इंटरनेशनल बैकलॉरिएट) से एफिलिएटेड है। ​

04 / 07
Share

​​अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का सदस्य​

​यह स्कूल CIS (काउंसिल ऑफ इंटरनेशनल स्कूल), NEASC (न्यू इंग्लैंड एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजस) और THIMUN (द हेग इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस) जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का सदस्य भी है।​

05 / 07
Share

​​एक्स्ट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज ​

​इस स्कूल में पढ़ाई के साथ ही बच्चों की ओवलऑल ग्रोथ के लिए बहुत सी एक्स्ट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज कराई जाती हैं। यहां आर्ट रूम, लर्निंग सेंटर, योगा रूम, टेनिस और बास्केबॉल कोर्ट के साथ ही आउटडोर स्पोर्टस के लिए ढेरों ऑप्शंस हैं।

06 / 07
Share

​स्टार किड्स का स्कूल

​यह स्कूल स्टार किड्स की पढ़ाई के लिए भी मशहूर है। यहां ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या से लेकर अबराम खान, तैमूर अली खान और मीशा कपूर सहित कई स्टार किड्स पढ़ते हैं।

07 / 07
Share

​​लाखों में फीस​

​फीस की बात करें तो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में LKG से लेकर 12वीं तक की फीस लाखों में हैं। अधिक जानकारी के लिए स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट dais.edu.in पर भी विजिट कर सकते हैं।