अंदर से कैसा दिखता है अंबानियों का स्कूल, जिसमें पढ़ते हैं आराध्या बच्चन और अबराम खान

Dhirubhai Ambani School Inside Photos: ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन और शाहरुख खान का बेटा अबराम खान एक ही स्कूल में पढ़ते हैं। फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके कई स्टार्स ने भी यहीं से पढ़ाई की है। इस स्कूल का नाम है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल है। जानें अंदर से कैसा दिखता है इसका कैंपस।

अंबानियों का स्कूल
01 / 07

अंबानियों का स्कूल

मुंबई का धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल देश के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है। इस स्कूल की शुरुआत नीता अंबानी ने साल 2003 में शुरू की थी।

सेलिब्रिटीज का स्कूल
02 / 07

सेलिब्रिटीज का स्कूल

इस स्कूल को सेलेब्रिटीज का स्कूल कहा जाता है। यहां ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या से लेकर अबराम खान, तैमूर अली खान और मीशा कपूर सहित कई स्टार किड्स पढ़ते हैं।

स्कूल में क्या खास
03 / 07

स्कूल में क्या खास

यह स्कूल बच्चों की ओवलऑल ग्रोथ के लिए मशहूर है। यहां आर्ट रूम, लर्निंग सेंटर, योगा रूम, टेनिस और बास्केबॉल कोर्ट के साथ आउटडोर स्पोर्टस पर फोकस किया जाता है।

लाखों में फीस
04 / 07

लाखों में फीस

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में LKG से लेकर 12वीं तक की फीस लाखों में हैं। अधिक जानकारी के लिए स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट dais.edu.in पर भी विजिट कर सकते हैं।

ये है खास बात
05 / 07

ये है खास बात

यह स्कूल CIS (काउंसिल ऑफ इंटरनेशनल स्कूल), NEASC (न्यू इंग्लैंड एसोसिएशन ऑफ स्कूल्स एंड कॉलेजस) और THIMUN (द हेग इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस) जैसे कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों का सदस्य भी है।

इन बोर्ड की स्टडी
06 / 07

इन बोर्ड की स्टडी

धीरूभाई अंबानी स्कूल CISCE (काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन), CAIE (कैम्ब्रिज असेसमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन) और IB (इंटरनेशनल बैकलॉरिएट) से एफिलिएटेड है।

कहां है स्थित
07 / 07

कहां है स्थित

धीरूभाई अंबानी स्कूल बांद्रा ईस्ट के BKC कॉम्प्लेक्स में स्थित है। खुद नीता अंबानी इस स्कूल की देखरेख करती हैं। इस स्कूल में LKG से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों को एजुकेशन दी जाती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited