​कितने पढ़े लिखे हैं यूट्यूबर ध्रुव राठी, जानें 12वीं में कितने थे नंबर​

​Dhruv Rathee Educational Qualification: यूट्यूबर ध्रुव राठी अपने किसी न किसी वीडियो को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे तो ध्रूव के यूट्यूब चैनलों के कई मिलियन सब्सक्राइर्ब्स हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आखिर वह कितने पढ़े लिखे हैं?

यूट्यूबर ध्रुव राठी की एजुकेशन
01 / 05

यूट्यूबर ध्रुव राठी की एजुकेशन

​यूट्यूबर ध्रुव राठी अपने किसी न किसी वीडियो को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे तो ध्रूव के यूट्यूब चैनलों के कई मिलियन सब्सक्राइर्ब्स हैं लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आखिर वह कितने पढ़े लिखे हैं?​

रोहतक में हुआ जन्म
02 / 05

​​रोहतक में हुआ जन्म​

​ध्रुव राठी का जन्म 8 अक्टूबर 1994 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। उनकी मां एक टीचर रही हैं, जबकि पिता एक इंजीनियर थे। एजुकेशन की बात करें तो उनकी शुरुआती पढ़ाई रोहतक के एक स्कूल से हुई है। हालांकि, बाद में उनका परिवार दिल्ली आ गया और ध्रुव की आगे की पढ़ाई यहीं से हुई।

12वीं में कितने थे नंबर
03 / 05

​​12वीं में कितने थे नंबर​

एक वीडियो में ध्रुव ने बताया कि वह स्कूली दिनों में औसत छात्र थे लेकिन जब वह 14-15 साल के हुए तब उनको किताबें पढ़ने का शौक हो गया। साल 2012 में ध्रुव ने 12वीं बोर्ड परीक्षा पास की थी। रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड परीक्षा में उनके 85 फीसदी नंबर आए थे।​

जेईई और एनडीए में हुए फेल
04 / 05

​​जेईई और एनडीए में हुए फेल​

​ध्रुव ने इसके बाद बीटेक करने का फैसला किया। इसके लिए उन्होने जईई मेन्स एग्जाम दिया लेकिन उनकी रैंक अच्छी नहीं थी। फिर उन्होंने एनडीए का एग्जाम दिया। हालांकि, उसमें भी वह इंटरव्यू में छंट गए।​

विदेश से ली डिग्री
05 / 05

​​विदेश से ली डिग्री​

​फिर ध्रुव के पिता ने उन्हें विदेश भेजने का फैसला किया। बता दें कि उन्होंने जर्मनी के कार्लस्रुहे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नलॉजी से मेकैनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स और फिर मास्टर्स किया है।​

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited