भारत से कितनी दूरी पर है बांग्लादेश, तीन ट्रेनें कराती हैं सरहद पार
पड़ोसी देश बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं। विश्व स्तर पर होने वाली ऐसी घटनाओं से जुड़े सवाल अक्सर प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। इनमें भारत और बांग्लादेश की बीच चलने वाली ट्रेनें कौन सी हैं? भारत-बांग्लादेश की दूरी कितनी है? ऐसे सवालों के जवाब यहां देख सकते हैं।
बांग्लादेश भारत के कितने राज्यों से जुड़ता है?
भारत और बांग्लादेश की सीमाएं 5 राज्यों के साथ लगती हैं। करीब 4096 किलोमीटर तक दोनों देश की सीमाएं जुड़ती हैं। इसमें पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्य से सीमाएं लगती हैं।
भारत-बांग्लादेश में ट्रेन से दूरी कितनी है?
न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका कैंट के बीच ट्रेन की दूरी 595 किलोमीटर की है। इसमें सिर्फ 61 किलोमीटर भाग ही भारत में होगा। इसके बाद बांग्लादेश में ट्रेन चलती है।
भारत-बांग्लादेश के बीच कौन सी ट्रेन चलती है?
भारत और बांग्लादेश के बीच तीन ट्रेनें चलती हैं। इनमें कोलकाता-ढाका मैत्री एक्सप्रेस, कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस और धाका-न्यू जलपाईगुड़ी मिताली एक्सप्रेस शामिल हैं।
मैत्री एक्सप्रेस कब शुरू हुआ?
भारत और बांग्लादेश के बीच मैत्री एक्सप्रेस को 1972 में शुरू किया गया था। यह ट्रेन दोनों देशों के बीच लोगों को जोड़ने का एक प्रतीक बन गई।
बांग्लादेश के लिए अन्य ट्रेनें कौन सी हैं?
मैत्री एक्सप्रेस के बाद दोनों देशों के बीच बंधन एक्सप्रेस जैसी अन्य ट्रेनों को भी शुरू किया गया। हाल ही में, दोनों देशों के बीच मिताली एक्सप्रेस को भी शुरू किया गया है।
बांग्लादेश का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
बांग्लादेश का सबसे बड़ा शहर वहां की राजधानी ढाका है। राजधानी ढाका को आबादी समेत कई मामलों में दुनिया का दसवां सबसे बड़ा शहर माना जाता है।
बांग्लादेश में एक व्यक्ति कितनी बार रह सकता है राष्ट्रपति?
बांग्लादेश में ये नियम है कि कोई भी एक व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति के पद पर नहीं रह सकता। हर 5 साल में एक बार राष्ट्रपति का चुनाव होता है। वर्तमान में मोहम्मद शहाबुद्दीन यहां के राष्ट्रपति हैं।
Stars Spotted Today: टूटा हाथ लेकर भाई सैफ से मिलने पहुंची सबा, डैशिंग लुक में शाहिद कपूर ने किया देवा का प्रमोशन
पति को सोने के बिस्तर पर सुला सकती हैं ये हसीनाएं, अमीरियत के आगे सास-ससुर भी करते हैं वाहवाही
4th IPA Nationals Pickleball 2025: पहले दिन रहा गुजरात का जलवा
ढलती उम्र में भी जवां हसीनाओं के छक्के छुड़ाती हैं संगीता बिजलानी, बुढ़ापे में हिट तो जवानी के दिनों में ऐसी सुपरहिट थीं अदाएं
भूलकर भी घर में न रखें ये धार्मिक किताबें, वरना झेलना पड़ सकता है मुसीबतों का अंबार, जानिए इनके नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited