डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बताएं 3 रामबाण टिप्स, जिन पर छात्रों को जरूर अमल करना चाहिए
डॉ विकास दिव्यकीर्ति जो कि एक Educator और author हैं, अक्सर छात्र हित में मोटिवेशन स्पीच देते हैं। इस बार उन्होंने 3 रामबाण तरीके बताएं हैं, जिनसे कोई भी छात्र अपना करियर व जीवन को बेहतर बना सकता है। डॉ विकास दिव्यकीर्ति की सलाह को बच्चों के साथ साथ कई पैरेंट्स भी सुनते हैं, अगर आप भी करियर ओरिएंटेड हैं, तो इन 3 बातों को जरूर से पढ़ सकते हैं और इन पर अमल कर सकते हैं।
डॉ विकास दिव्यकीर्ति की पहली सलाह
सबसे पहली बात अपने आप से इतनी उम्मीदें नहीं पाल लेनी हैं, जो किसी भी कारण से पूरी नहीं हुईं तो निराशा में डूब जाएं।
डॉ विकास दिव्यकीर्ति की दूसरी सलाह
हमेशा अच्छे लोगों के आसपास रहें, ऐसे लोगों के साथ रहिए, जो कायदे के लोग हों, जैसे आप कहें कि 'मैं सोच रहा हूं आईएएस की तैयारी कर लूं', तो यहां दोस्त ऐसा हो जो कहे, देख भाई मैं तेरे साथ हूं, सपोर्ट करूंगा, लेकिन कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, लंबा स्ट्रगल हो सकता है, लेकिन उस स्ट्रगल के दौर में मैं तुम्हारे साथ हूं, कोई दिक्कत नहीं आने दूंगा।
डॉ विकास दिव्यकीर्ति की तीसरी सलाह
छोटे छोटे टारगेट या कम्पीटीशन जिंदगी में बनाकर रखिए, क्योंकि कोई भी लंबी यात्रा एक झटके में पूरी नहीं होती है, छोटे छोटे कदमों से ही पूरी होती है।
कौन हैं डॉ विकास दिव्यकीर्ति
डॉ विकास दिव्यकीर्ति Educator और Author हैं, 1996 में उन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी।
डॉ विकास दिव्यकीर्ति की रैंक क्या थी
डॉ विकास दिव्यकीर्ति को अखिल भारतीय स्तर पर 384वीं रैंक प्राप्त हुई थी।
मुदित 3 बार UPSC पास, फिर IPS पद से इस्तीफा देकर सबको चौंकाया
BAMS और BHMS में क्या अंतर होता है, आधे से ज्यादा लोग नहीं जानते
Virat Kohli के दिल की तमन्ना बनना चाहती थी Tamannaah Bhatia!! काले पन्ने की तरह दबा रह गया प्यार
स्वर्ग है कश्मीर, तृप्ति डिमरी और सलमान खान को भी है पसंद, देखकर थम जाएंगी नजरें
21वीं सदी में आ जाएगी पुराने जमाने की याद, दिल्ली में छिपा है कबाड़ की चीजों से बना ये अनोखा होटल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited