डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने बताएं 3 रामबाण टिप्स, जिन पर छात्रों को जरूर अमल करना चाहिए

डॉ विकास दिव्यकीर्ति जो कि एक Educator और author हैं, अक्सर छात्र हित में मोटिवेशन स्पीच देते हैं। इस बार उन्होंने 3 रामबाण तरीके बताएं हैं, जिनसे कोई भी छात्र अपना करियर व जीवन को बेहतर बना सकता है। डॉ विकास दिव्यकीर्ति की सलाह को बच्चों के साथ साथ कई पैरेंट्स भी सुनते हैं, अगर आप भी करियर ओरिएंटेड हैं, तो इन 3 बातों को जरूर से पढ़ सकते हैं और इन पर अमल कर सकते हैं।

01 / 05
Share

डॉ विकास दिव्यकीर्ति की पहली सलाह

सबसे पहली बात अपने आप से इतनी उम्मीदें नहीं पाल लेनी हैं, जो किसी भी कारण से पूरी नहीं हुईं तो निराशा में डूब जाएं।

02 / 05
Share

डॉ विकास दिव्यकीर्ति की दूसरी सलाह

हमेशा अच्छे लोगों के आसपास रहें, ऐसे लोगों के साथ रहिए, जो कायदे के लोग हों, जैसे आप कहें कि 'मैं सोच रहा हूं आईएएस की तैयारी कर लूं', तो यहां दोस्त ऐसा हो जो कहे, देख भाई मैं तेरे साथ हूं, सपोर्ट करूंगा, लेकिन कुछ चुनौतियां आ सकती हैं, लंबा स्ट्रगल हो सकता है, लेकिन उस स्ट्रगल के दौर में मैं तुम्हारे साथ हूं, कोई दिक्कत नहीं आने दूंगा।

03 / 05
Share

डॉ विकास दिव्यकीर्ति की तीसरी सलाह

छोटे छोटे टारगेट या कम्पीटीशन जिंदगी में बनाकर रखिए, क्योंकि कोई भी लंबी यात्रा एक झटके में पूरी नहीं होती है, छोटे छोटे कदमों से ही पूरी होती है।

04 / 05
Share

कौन हैं डॉ विकास दिव्यकीर्ति

डॉ विकास दिव्यकीर्ति Educator और Author हैं, 1996 में उन्होंने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी द्वारा आयोजित होने वाली सिविल सेवा परीक्षा पास कर ली थी।

05 / 05
Share

डॉ विकास दिव्यकीर्ति की रैंक क्या थी

डॉ विकास दिव्यकीर्ति को अखिल भारतीय स्तर पर 384वीं रैंक प्राप्त हुई थी।