IAS परीक्षा पास करने के बाद जानें कौन कौन से मिलते हैं पद, चेक करें पूरी लिस्ट

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सर्विसेज परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसे पास करके आप आईएएस, आईपीएस, आईएफएस इत्यादि बन सकते हैं। इनमें सबसे ज्यादा लोकप्रिय है आईएएस जिसे Indian Administrative Services या हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवाएं कहा जाता है। सिविल सर्विसेज परीक्षा में टॉप रैंक लाने वालों को आइएएस बनने का मौका दिया जाता है, इसके बाद आईपीएस, आईएफएस व दूसरे पदों पर जानें का अवसर मिलता है। आज हम जानेंगे अगर आपको आईएएस रैंक मिली है, तो किस पद से करियर शुरू होगा और आगे कौन कौन से पद मिल सकते हैं। इस बारे में डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने सरल शब्दों में समझाया है।

IAS परीक्षा पास करने के बाद कौन सा पद मिलता है
01 / 05

IAS परीक्षा पास करने के बाद कौन सा पद मिलता है?

एक आईएएस की ट्रेनिंग मसूरी में होती है। दो साल की ट्रेनिंग और दो साल काम करने के बाद करियर ADM के रूप में शुरू होता है। इसके कुछ सानों के बाद आपको DM बनने का मौका मिल सकता है।

DM
02 / 05

DM

डीएम के पद पर लंबे समय सेवा देने के बाद आप कमिशनर बन सकते हैं। अगर सेंटर में हैं तो डायरेक्टर कहलाएंगे, अगर स्टेट में गए तो कमिशनर कहलाएंगे। हालांकि इसे डिविजनल कमिशनर कहते हैं, जिसके तहत 2 से 3 कलेक्टर आते हैं।

ज्वॉइंट सेक्रेटरी
03 / 05

ज्वॉइंट सेक्रेटरी

फिर कुछ सालों के बाद आपको ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनने का मौका मिल सकता है। ज्यादातर लोग इससे आगे नहीं बढ़ पाते हैं।

एडिशनल सेक्रेटरी
04 / 05

एडिशनल सेक्रेटरी

कुछ वर्षों के बाद आपको एडिशनल सेक्रेटरी बनने का अवसर मिलता है।

आईएएस सर्विस की टॉप रैंक
05 / 05

आईएएस सर्विस की टॉप रैंक

एडिशनल सेक्रेटरी के बाद 2 या 3 साल काम कर लेने के आद आपको सेक्रेटरी बनने का मौका मिलता है, जो कि IAS सर्विस की टॉप रैंक है। बता दें स्‍टेट में इसे ACS बोला जाता है, केंद्र और राज्‍य में यहां बताए गए पदों को अलग अलग नाम से जाना जा सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited