​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी कितनी पढ़ी लिखी हैं? जानें कहां से ली है डिग्री

Dr Taruna Verma Education Qualification: दृष्टि IAS कोचिंग के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति (Dr Vikas Divyakirti) का नाम तो आपने सुना ही होगा। वह यूपीएससी की तैयारी कराने के साथ ही लोगों को मोटिवेट भी करते हैं। ऐसे में कई बार लोग उनके निजी जीवन के बारे में भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। तो चलिए आज हम आपको उनकी पत्नी डॉ. तरुणा वर्मा की पढ़ाई लिखाई के बारे में बताएंगे।

01 / 07
Share

​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी कितनी पढ़ी लिखी हैं? जानें कहां से ली है डिग्री​

​यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवाओं के बीच डॉ विकास दिव्यकीर्ति एक जाना माना नाम हैं। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि IAS कोचिंग के फाउंडर हैं। देश के लाखों युवा उनसे प्रेरणा लेते हैं। सोशल मीडिया पर भी विकास सर के मोटिवेशनल वीडियो खूब पसंद और शेयर किए जाते हैं।​

02 / 07
Share

​​डॉ विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी​

​वहीं, डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की पत्नी का नाम डॉ. तरुणा वर्मा है। दोनों की मुलाकात 1996 में नई दिल्ली में हुई थी और उन्होंने एक साल बाद शादी कर ली थी।​

03 / 07
Share

​​दृष्टि IAS कोचिंग की निदेशक​

​वर्तमान में डॉ. तरुणा वर्मा दृष्टि IAS कोचिंग संस्थान की निदेशक हैं। पढ़ाई लिखाई के मामले में भी वह डॉ. विकास दिव्यकीर्ति को बराबर की टक्कर देती हैं। ​

04 / 07
Share

​​दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई​

​मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉ तरुणा वर्मा ने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के जाकिर हुसैन कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद उन्होंने पीएचडी किया है। ​

05 / 07
Share

​​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की एजुकेशन​

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने भी जाकिर हुसैन कॉलेज से ही ग्रैजुएशन किया है। फिर उन्होंने हिन्दी साहित्य में MA, M.Phil और PhD की डिग्री हासिल की है।​

06 / 07
Share

​​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की यूपीएससी रैंक​

​बता दें कि यूपीएससी की तैयारी कराने वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति भी ये परीक्षा दे चुके हैं। साल 1996 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के पहले ही अटेम्प्ट में उन्होंने 384 रैंक हासिल की थी।​

07 / 07
Share

​​किस विषय में कितने नंबर​

​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के यूपीएससी मेन्स में हिन्दी साहित्य में 343 नंबर थे। वहीं, GS में 321 मार्क्स थे। जबकि, उनके सोशियोलॉजी में 247, निबंध में 112 और इंटरव्यू में 156 नंबर आए थे।​