कौन हैं डॉ. विकास दिव्यकीर्ति के फेवरेट टीचर?
दृष्टि IAS कोचिंग के फाउंडर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। उनके पढ़ाने का अंदाज भी दूसरे टीचर्स से काफी अलग और प्रभावशाली भी है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आपके पसंदीदा टीचर विकास सर के फेवरेट टीचर कौन हैं?
डॉ विकास दिव्यकीर्ति
दृष्टि IAS कोचिंग के फाउंडर डॉ. विकास दिव्यकीर्ति आज किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। उनके पढ़ाने का अंदाज भी दूसरे टीचर्स से काफी अलग और प्रभावशाली भी है।
इंटरव्यू में किया खुलासा
लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आपके पसंदीदा टीचर विकास सर के फेवरेट टीचर कौन हैं? डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने ANI को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था।
पढ़ाई मे नहीं थी दिलचस्पी
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया कि कॉलेज लाइफ के दौरान उन्होंने हिंदी लिटरेचर के टीचर रामेश्वर राय के बारे में खूब सुना था। एक समय था जब उनकी क्लास करने में कोई दिलचस्पी नहीं थी और बोरियत की वजह से नींद भी आ जाती थी।
डिबेट में हुआ सुधार
हालांकि, उनके गुरु रामेश्वर राय ने पढ़ने में उनकी दिलचस्पी जगाई और इससे उनके डिबेट में भी सुधार हुआ। विकास सर ने बताया कि वह इकलौते ऐसे टीचर हैं, जिनके साथ उन्होंने दो महीने पढ़ाई की होगी। उस दौरान उन्हें लगता था कि 12-14 घंटे पढ़ना कोई बड़ी बात नहीं है।
जल्द होंगे रिटायर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रोफेसर रामेश्वर राय फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज में पढ़ाते हैं और जल्द ही रिटायर होते वाले हैं।
भारत और कनाडा में किसकी सेना है ज्यादा ताकतवर, जानिए युद्ध हुआ तो किसकी जीत होगी तय ?
चिराग पासवान सिर्फ कंगना रनौत ही नहीं ऑनस्क्रीन इन हसीनाओं पर भी थे फिदा, जानिए कौन हैं वो एक्ट्रेस
Anupamaa 7 Maha Twist: घर में चोरी कर अनुपमा का मुंह काला करेगी आध्या, दिवाली पर कृष्ण कुंज में छाएगा अंधेरा
GHKKPM 7 Maha Twist: अर्श के घटिया इरादों पर खिसियाएगी आशका, दिवाली पर सवि की जिंदगी में छाएगा अंधेरा
ना कोई पटाखा ना कोई आतिशबाजी, 30 सालों से खामोशी से दिवाली मनाता है ये गांव, दिल पिघला देगी वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited