​बेटे के करियर को लेकर क्या कहते हैं दृष्टि IAS वाले डॉ. विकास दिव्यकीर्ति

Dr Vikas Divyakirti Son Satvik Divyakirti Career Plan: दृष्टि IAS के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का नाम तो आपने सुना ही होगा। देश के लाखों यूपीएससी एस्पिरेंट्स उनसे प्रेरणा लेते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यूपीएससी की तैयारी कराने वाले विकास सर अपने बेटे के करियर को लेकर क्या सोचते हैं?

दृष्टि IAS के संस्थापक
01 / 05

​दृष्टि IAS के संस्थापक​

​दृष्टि IAS के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का नाम तो आपने सुना ही होगा। देश के लाखों यूपीएससी एस्पिरेंट्स उनसे प्रेरणा लेते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि यूपीएससी की तैयारी कराने वाले विकास सर अपने बेटे के करियर को लेकर क्या सोचते हैं?​

डॉ विकास दिव्यकीर्ति का बेटा
02 / 05

​​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति का बेटा​

​डॉ. विकास दिव्यकीर्ति और तरुणा वर्मा की शादी 1997 में हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम सात्विक दिव्यकीर्ति (Satwik Divyakirti) है। एक इंटरव्यू में विकास सर ने बताया था कि उनके बेटे सात्विक को IAS बनने में कोई रुचि नहीं है।​

यूपीएससी की तैयारी का वादा
03 / 05

​​यूपीएससी की तैयारी का वादा​

डॉ. विकास दिव्यकीर्ति की भी यही इच्छा है कि सात्विक वही करे, जो वो करना चाहता है। हालांकि, उन्होंने सात्विक से एक बार यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का वादा लिया है। उनका कहना है कि स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई करने के बाद 6 महीने या एक साल यूपीएससी की तैयारी जरूर करें। ​

बेहतर होगी परफॉर्मेंस
04 / 05

​​बेहतर होगी परफॉर्मेंस​

​उनका मानना है कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का सिलेबस पढ़ने के बाद आप एक कायदे के नागरिक बन जाएंगे। इसके बाद जो इच्छो हो करें। यूपीएससी का सिलेबस ऐसा है कि इसकी तैयारी करने के बाद आप जहां भी जाएंगे, वहीं आपकी परफॉर्मेंस बेहतर होगी।​

विकास सर ने भी दी थी यूपीएससी परीक्षा
05 / 05

​​विकास सर ने भी दी थी यूपीएससी परीक्षा​

​बता दें कि डॉ. विकास दिव्यकीर्ति भी साल 1996 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक कर चुके हैं। इस परीक्षा में उन्होंने 384वीं रैंक हासिल की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने नौकरी छोड़कर दृष्टि IAS कोचिंग की शुरुआत की।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited