हिस्ट्रीशीटर को दबोचने वाली लेडी DSP, दो बार PCS टॉप कर रचा इतिहास

यूपी पीसीएस जैसी कठिन परीक्षा को एक बार पास करना मुश्किल होता है। वहीं, डीएसपी प्रियंका बाजपेई का नाम सामने आता है जिन्होंने यूपी पीसीएस की परीक्षा दो बार क्रैक की है। कन्नौज में डीएसपी पद पर तैनात प्रियंका का नाम सख्त ऑफिसर की लिस्ट में शामिल है। हाल ही में हिस्ट्रीशीटर से लोहा लेने खुद पहुंच गई थीं। आइए डीएसपी प्रियंका के करियर को करीब से जानते हैं।

कौन हैं DSP प्रियंका बाजपेई
01 / 06

कौन हैं DSP प्रियंका बाजपेई?

यूपी पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात प्रियंका बाजपेई लखनऊ की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ में ही हुई है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली थी।

पीएचडी होल्डर
02 / 06

पीएचडी होल्डर

मास्टर्स पूरा होने के बाग प्रियंका ने पीएचडी भी किया है। वो कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया और यूपी पीसीएस की तैयारी में लग गईं।

सोशल मीडिया से दूरी
03 / 06

सोशल मीडिया से दूरी

प्रियंका बताती हैं कि उन्होंने यूपी पीसीएस के लिए सोशल मीडिया से काफी दूरी बना ली थी। प्रियंका ने यूपी पीसीएस की परीक्षा दी और उन्हें साल 2016 में सफलता हासिल हो गई। पहले प्रयास में पास होने के बाद उन्हें एक्साइज इंस्पेक्टर का पोस्ट मिला।

ऐसे बनीं डीएसपी
04 / 06

ऐसे बनीं डीएसपी

एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर ड्यूटी करते हुए प्रियंका ने यूपी पीसीएस परीक्षा फिर से दी। इस बार उन्हें डीएसपी पोस्ट में रैंक 6 प्राप्त हुआ। वो डीएसपी पद पर चुनी गईं।

हिस्ट्रीशीटर को दबोचा
05 / 06

हिस्ट्रीशीटर को दबोचा

हाल ही में यूपी के कन्नौज के धरनीधीरपुर नगरिया गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पुलिस गई थी। इस दौरान एसपी संसार सिंह के साथ डीएसपी प्रियंका बाजपेई ने भी अपराधियों से जमकर लोहा लिया। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर को दबोचने में कामयाब हुई।

खूबसूरती के चर्चे
06 / 06

खूबसूरती के चर्चे

यूपी पीसीएस टॉपर DSP प्रियंका बाजपेई को उनकी खूबसूरती के लिए खास पहचान मिली है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रियंका सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं उनके हजारों फॉलोअर्स हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited