हिस्ट्रीशीटर को दबोचने वाली लेडी DSP, दो बार PCS टॉप कर रचा इतिहास

यूपी पीसीएस जैसी कठिन परीक्षा को एक बार पास करना मुश्किल होता है। वहीं, डीएसपी प्रियंका बाजपेई का नाम सामने आता है जिन्होंने यूपी पीसीएस की परीक्षा दो बार क्रैक की है। कन्नौज में डीएसपी पद पर तैनात प्रियंका का नाम सख्त ऑफिसर की लिस्ट में शामिल है। हाल ही में हिस्ट्रीशीटर से लोहा लेने खुद पहुंच गई थीं। आइए डीएसपी प्रियंका के करियर को करीब से जानते हैं।

01 / 06
Share

कौन हैं DSP प्रियंका बाजपेई?

यूपी पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात प्रियंका बाजपेई लखनऊ की रहने वाली हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ में ही हुई है। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री ली थी।

02 / 06
Share

पीएचडी होल्डर

मास्टर्स पूरा होने के बाग प्रियंका ने पीएचडी भी किया है। वो कॉलेज में गोल्ड मेडलिस्ट भी रही हैं। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्विस में जाने का मन बनाया और यूपी पीसीएस की तैयारी में लग गईं।

03 / 06
Share

सोशल मीडिया से दूरी

प्रियंका बताती हैं कि उन्होंने यूपी पीसीएस के लिए सोशल मीडिया से काफी दूरी बना ली थी। प्रियंका ने यूपी पीसीएस की परीक्षा दी और उन्हें साल 2016 में सफलता हासिल हो गई। पहले प्रयास में पास होने के बाद उन्हें एक्साइज इंस्पेक्टर का पोस्ट मिला।

04 / 06
Share

ऐसे बनीं डीएसपी

एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर ड्यूटी करते हुए प्रियंका ने यूपी पीसीएस परीक्षा फिर से दी। इस बार उन्हें डीएसपी पोस्ट में रैंक 6 प्राप्त हुआ। वो डीएसपी पद पर चुनी गईं।

05 / 06
Share

हिस्ट्रीशीटर को दबोचा

हाल ही में यूपी के कन्नौज के धरनीधीरपुर नगरिया गांव में एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने पुलिस गई थी। इस दौरान एसपी संसार सिंह के साथ डीएसपी प्रियंका बाजपेई ने भी अपराधियों से जमकर लोहा लिया। इस दौरान हिस्ट्रीशीटर को दबोचने में कामयाब हुई।

06 / 06
Share

खूबसूरती के चर्चे

यूपी पीसीएस टॉपर DSP प्रियंका बाजपेई को उनकी खूबसूरती के लिए खास पहचान मिली है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। प्रियंका सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं उनके हजारों फॉलोअर्स हैं।