छात्रों के लिए ब्रह्मास्त्र है Elon Musk की ये बात, स्टूडेंट्स की बदल जाएगी जिंदगी
Elon Musk को लगभग सभी जानते हैं, वे अक्सर चर्चा में रहते हैं और अपनी जिंदगी में बेहद सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं। उन्होंने कई क्षेत्रों में नाम कमाया है, फोर्ब्स डॉट कॉम के अनुसार इस समय दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क हैं। ऐसे में उन्हें सुनना या जानना कोई घाटे का सौदा नहीं है। Elon Musk ने मोटिवेशन पर कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर स्टूडेंट्स भौचक्के रह जाएंगे लेकिन पढ़ाई के प्रति उनका नजरिया भी बदल जाएगा।
छात्रों के लिए ब्रह्मास्त्र है Elon Musk की ये बात
Elon Musk सोशल मीडिया ट्विटर के मालिक हैं, उन्होंने Space X नाम की कंपनी शुरू की, जो रॉकेट और अंतरिक्ष यान बनाती है। वे PayPal के कोफाउंडर भी रह चुके हैं। इसके अलावा वे Tesla Motors के सीईओ भी हैं। मात्र 53 साल की उम्र में इतना बड़ा नाम बना लेना कोई छोटी बात नहीं।
Elon Musk ने कहा
बतौर छात्र आपको हर वो बात जाननी चाहिए जो आपको पढ़ाई के लिए, लक्ष्य निर्धारित करने या लक्ष्य के करीब जाने के लिए प्रेरित कर सकती है।
Elon Musk से पूछा गया सवाल
Elon Musk से एक बार पूछा गया, कि आप खुद को मोटिवेट कैसे करते हैं या आप इतना कॉन्सेंट्रेट कैसे करते हैं? उनसे आगे पूछा गया कि 'आप इतनी एनर्जी कहां से लाते हैं कि मुझे यह टास्क पूरा करना ही करना है?'
मैं आपका सवाल समझा नहीं
मस्क ने बेहद सरल तरीके से कहा 'मैं आपका सवाल समझा नहीं' तो उनसे फिर से दूसरे शब्दों में पूछा गया कि अगर आप कोई गोल सेट करते हैं, तो कैसे सोचते हैं कि इस गोल को अचीव करना ही है।'?
Elon Musk ने कहा 'गोल है तो अचीव करो'
Elon Musk ने फिर कहा 'मैं अभी भी आपके सवाल को नहीं समझ पाया' लेकिन इस बार उन्होंने कहा कि 'अगर मैंने कोई गोल सेट किया तो मुझे उसे पूरा करना है, इसमें मोटिवेशन की क्या जरूरत'। उनकी इस आंसर से सभी चौक गए, उन्होंने कहा कि आपका कोई गोल है तो उसे पूरा करो, इसके लिए एक्सटरनल फोर्स (मोटिवेशन) की क्या जरूरत! इसी बात को पढ़ाई से भी जोड़कर देखा जा सकता है, कि आपका कोई लक्ष्य है तो उसे पूरा ही करना है, ऐसे में किसी मोटिवेशन की कोई जरूरत नहीं। करना है तो बस करना है।
एशिया की सबसे लंबी नदी कौन-सी है? जानें कितनी है इसकी लंबाई
ना शादी ना बच्चे, ना ही महंगे कपड़ों के खर्चे, जानिए अपनी कमाई कहां खर्च करती हैं जया किशोरी
आधे घंटे में पंत ने तोड़ दिया अय्यर का रिकॉर्ड, बन गए सबसे महंगे आईपीएल खिलाड़ी
सर्दियों में सुबह नहीं खुलती आंख तो अपनाएं ये सरल टिप्स, बिना अलार्म खुलेगी नींद, दिनभर रहेंगे एनर्जेटिक
नाखून काटने पर दर्द क्यों नहीं होता है? जानें क्या है इसके पीछे का साइंस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited