UP के किस शहर में वो अनोखा कॉलेज, जहां के छात्र बने राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री

आपने ऐसे कई कॉलेज के बारे में सुना होगा जहां से आईएएस, आईपीएस निकलते हैं। कई कॉलेज ऐसे हैं जहां के छात्र देश के टॉप डॉक्टर्स बनते हैं और टॉप सरकारी नौकरियों में जाते हैं। लेकिन आज हम आपको यूपी के उस कॉलेज के बारे में बताएंगे जहां के छात्र बने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बने हैं।

01 / 07
Share

उत्तर प्रदेश का अनोखा कॉलेज

आज हम आपको यूपी के उस कॉलेज के बारे में बताएंगे जहां के छात्र बने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बने हैं। आपको बता दें कि ये कॉलेज इस तरह का देश का इकलौता कॉलेज है।

02 / 07
Share

डीएवी कॉलेज कानपुर

यूपी का ये अनोखा कॉलेज कानपुर शहर में है जिसका नाम है डीएवी कॉलेज। कॉलेज सिविल लाइंस में ग्रीन पार्क स्टेडियम के सामने स्थित है। यह छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय (पूर्व में कानपुर विश्वविद्यालय ) से संबद्ध है

03 / 07
Share

इकलौता संस्थान

यूपी के कानपुर का डीएवी कॉलेज देश का पहला ऐसा संस्थान बन गया है जहां से देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ने डिग्री हासिल की। कॉलेज के रजिस्टर में आज भी उनके नाम लिखे हैं।

04 / 07
Share

100 साल का इतिहास

सौ साल का स्वर्णिम इतिहास सहेजे डीएवी कॉलेज आज भी उनका ही लोकप्रिय है। वर्ष 1919 में जब स्थापना हुई तो डीएवी इंटर व डिग्री कॉलेज एक ही परिसर में थे।

05 / 07
Share

अटल जी का स्कूल

साल 1946 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से राजनीति शास्त्र में एमए किया और वे इस कॉलेज के टॉपर रहे।

06 / 07
Share

अटल जी ने की कानून की पढ़ाई

अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से कानून की भी पढ़ाई की। आज भी इस कॉलेज में उनकी फोटो लगी हुई है ।

07 / 07
Share

रामनाथ कोविंद का कॉलेज

कानपुर के डीएवी कॉलेज के छात्र पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी रहे। कानपुर के डीएवी कॉलेज से रामनाथ कोविंद ने बीकॉम किया और फिर एलएलबी की परीक्षा पास की।