UP के किस शहर में वो अनोखा कॉलेज, जहां के छात्र बने राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री
आपने ऐसे कई कॉलेज के बारे में सुना होगा जहां से आईएएस, आईपीएस निकलते हैं। कई कॉलेज ऐसे हैं जहां के छात्र देश के टॉप डॉक्टर्स बनते हैं और टॉप सरकारी नौकरियों में जाते हैं। लेकिन आज हम आपको यूपी के उस कॉलेज के बारे में बताएंगे जहां के छात्र बने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बने हैं।
उत्तर प्रदेश का अनोखा कॉलेज
आज हम आपको यूपी के उस कॉलेज के बारे में बताएंगे जहां के छात्र बने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बने हैं। आपको बता दें कि ये कॉलेज इस तरह का देश का इकलौता कॉलेज है।
डीएवी कॉलेज कानपुर
यूपी का ये अनोखा कॉलेज कानपुर शहर में है जिसका नाम है डीएवी कॉलेज। कॉलेज सिविल लाइंस में ग्रीन पार्क स्टेडियम के सामने स्थित है। यह छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय (पूर्व में कानपुर विश्वविद्यालय ) से संबद्ध है
इकलौता संस्थान
यूपी के कानपुर का डीएवी कॉलेज देश का पहला ऐसा संस्थान बन गया है जहां से देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री दोनों ने डिग्री हासिल की। कॉलेज के रजिस्टर में आज भी उनके नाम लिखे हैं।
100 साल का इतिहास
सौ साल का स्वर्णिम इतिहास सहेजे डीएवी कॉलेज आज भी उनका ही लोकप्रिय है। वर्ष 1919 में जब स्थापना हुई तो डीएवी इंटर व डिग्री कॉलेज एक ही परिसर में थे।
अटल जी का स्कूल
साल 1946 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से राजनीति शास्त्र में एमए किया और वे इस कॉलेज के टॉपर रहे।
अटल जी ने की कानून की पढ़ाई
अटल बिहारी वाजपेयी ने यहां से कानून की भी पढ़ाई की। आज भी इस कॉलेज में उनकी फोटो लगी हुई है ।
रामनाथ कोविंद का कॉलेज
कानपुर के डीएवी कॉलेज के छात्र पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी रहे। कानपुर के डीएवी कॉलेज से रामनाथ कोविंद ने बीकॉम किया और फिर एलएलबी की परीक्षा पास की।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited