फेमस भारतीय क्रिकेटर जिसका बेटा बन गई बेटी, जानें कहां से की है पढ़ाई
मिलिए फेमस भारतीय क्रिकेटर से, जिसका बेटा बन गई बेटी। जेंडर चेंज कराने के बाद से लगातार सुर्खियों में ये क्रिकेटर बना हुआ है। बात हो रही है भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) की, इनके बेटे का नाम आर्यन बांगर है, लेकिन इन्होंने अपना जेंडर बदला लिया है, और अपना नाम अनाया रख लिया है। जानें इनके बारे में, कौन हैं ये कहां से की है पढ़ाई
फेमस भारतीय क्रिकेटर जिसका बेटा बन गई बेटी
Sanjay Bangar पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, इनके बेटे आर्यन बांगर हाल ही में खूब चर्चा में रहे हैं, क्योंकि इन्होंने अपना सेक्स चेंज करा लिया है और लड़का से लड़की बन गए हैं। आर्यन ने हॉरमोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) नामक लिंग परिवर्तन प्रक्रिया के बाद एक ट्रांसजेंडर महिला के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
आर्यन से अनाया
आर्यन बांगर ने अपना नया नाम रख लिया है, अब वे अनाया नाम से जानी जाएंगी। अनाया की उम्र अभी 23 साल है। वैसे ये मामला केवल सेक्स चेंज कराने का नहीं है, पहचान, संघर्ष, और समाज से टकराव का भी है। अनाया का ये सफर आसान नहीं रहा उन्होंने जेंडर ट्रांजिशन के लिए ‘हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थैरेपी' का सहारा लिया, जिसे HRT कहते हैं। इसमें धीमे धीमे शरीर में बदलाव होते हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर ये भी लिखा कि 'शारीरिक ताकत भले ही कम हो रही हो, पर खुशी मिल रही है'।
क्या बनना चाहती हैं अनाया
आर्यन हमेशा से क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन अनाया बनने के साथ ये सफर कितना आसान होगा, अभी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। हालांकि वे महिलाओं की टीम में शामिल होकर क्रिकेट खेलना चाहती हैं। लेकिन नियमों के अनुसार, न ट्रांसजेंडर महिलाओं को महिलाओं की क्रिकेट में खेलने से रोका जाएगा जिन्होंने मेल प्यूबर्टी का अनुभव किया हो। चूंकि अनाया ने भी मेल प्यूबर्टी का अनुभव लिया है, इसलिए वे क्रिकेट नहीं खेल सकती हैं।
कौन है संजय
पूर्व भारतीय क्रिकेटर के साथ कोच भी रह चुके हैं संजय बांगर। इनके बेटे आर्यन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन जर्नी को दिखाया। हालांकि, बाद में रील को डिलीट कर दिया गया। 23 वर्षीय आर्यन ने हॉरमोनल रिप्लेसमेंट सर्जरी करवाई और 10 महीने की प्रगति को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
कितने पढ़े लिखे हैं संजय बांगर
संजय बांगर की स्कूली पढ़ाई औरंगाबाद के सेंट फ्रांसिस डी सेल्स हाई स्कूल में हुई है। इस आलराउंडर ने घाटकोपर के रामनिरंजन झुनझुनवाला कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है।
मिलिए IAS अधिकारी रितिका जिंदल से, जानें यूपीएससी क्रैक करने के लिए कब से शुरू कर दी थी पढ़ाई
बिजली विभाग में कैसे बनते हैं JE, जानें कितनी होती है सैलरी
Singham Again से पहले ये बिग बजट मूवीज भी निकलीं 'पानी कम चाय', नहीं वसूल पायीं लागत
IPL 2025 आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, सबसे मंहगा बिकेगा ये गेंदबाज
Sreejita De-Michael Blohm Pape ने दूसरी बार रचाई शादी, बंगाली रीति-रिवाजों से सात फेरे लेकरअमर किया रिश्ता
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited