ये हैं IIT की पहली महिला डायरेक्टर, देश विदेश के इन संस्थानों से की पढ़ाई

First Woman IIT Director: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) देशभर में मशहूर है।ये सभी संस्थान भारत सरकार द्वारा स्थापित किए गए हैं और राष्ट्रीय महत्व के संस्थान माने जाते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि IIT की पहली महिला डायरेक्ट कौन हैं?

इंजीनियरिंग की पढ़ाई
01 / 05

​​इंजीनियरिंग की पढ़ाई​

इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) देशभर में मशहूर है।ये सभी संस्थान भारत सरकार द्वारा स्थापित किए गए हैं और राष्ट्रीय महत्व के संस्थान माने जाते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि IIT की पहली महिला डायरेक्ट कौन हैं?​

डॉ प्रीति अघलायम
02 / 05

​​डॉ. प्रीति अघलायम​

​IIT मद्रास ने बीते साल ही भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय आईआईटी कैंपस तंजानिया के जांजीबार में शुरू किया है। इस अंतरराष्ट्रीय परिसर की कमान संभालने वाली डॉ. प्रीति अघलायम किसी भी IIT की पहली महिला निदेशक हैं।​

आईआईटी मद्रास से की पढ़ाई
03 / 05

​​आईआईटी मद्रास से की पढ़ाई​

​एजुकेशन की बात करें तो डॉ. प्रीति ने आईआईटी मद्रास से ही केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की है। इसके बाद वह केमिकल इंजीनियरिंग में ही एमएस करने के लिए रोचेस्टर यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क चली गईं।​

विदेश से किया पीएचडी
04 / 05

​​विदेश से किया पीएचडी​

​मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉ. प्रीति ने University of Massachusetts से पीएचडी की है। इसके अलावा उन्होंने Massachusetts Institute of Technology से पोस्ट डॉक्टरल रिसर्चर के तौर पर भी काम किया है।​

मैराथन रनर और ब्लॉगर
05 / 05

​​मैराथन रनर और ब्लॉगर ​

​डॉ. प्रीति आईआईटी बॉम्बे में करीब 8 साल असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर काम कर चुकी हैं। इसके बाद वह आईआईटी मद्रास में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पद पर रहीं। डॉ.प्रीति एक मैराथन रनर और एक ब्लॉगर भी हैं। ​

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited