पाकिस्तान को मिला पहला हिंदू ऑफिसर, जानें कौन है राजेंद्र मेघवार
पड़ोसी देश पाकिस्तान की आबादी करीब 24 करोड़ है। पाकिस्तान की कुल आबादी में से 90 प्रतिशत से ज्यादा मुसलमान हैं। पाकिस्तानी की कुल जनसंख्या में हिंदुओं की संख्या मात्र 1.18 प्रतिशत है। ऐसे में पाकिस्तान में पहली बार एक हिंदू राजेंद्र मेघवार को पुलिस अधिकारी बनाया गया है। आईए जानते हैं राजेंद्र मेघवार कौन हैं।
पाकिस्तान की सेना में हिंदू
शुरुआत में पाकिस्तान की सेना में हिंदू शामिल नहीं हो सकते थे। हालांकि पाकिस्तानी आर्मी में हिंदुओं की भर्ती साल 2000 के बाद से शुरू हुई है। साल 2006 में कैप्टन दानिश पाकिस्तानी सेना में सेवा देने वाले पहले हिंदू अधिकारी बने थे।
राजेंद्र मेघवार
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बेहद पिछड़े जिले बदीन से ताल्लुक रखने वाले राजेंद्र मेघवार ने अपनी मेहनत के दम पर सिविल सेवा परीक्षा (CCS) पास की। अब उन्हें पाकिस्तान की पुलिस सर्विस (PSP) में अधिकारी बनाया गया है।
गुलबर्ग में तैनाती
राजेंद्र मेघवार की तैनाती फैसलाबाद के गुलबर्ग एरिया में बतौर एएसपी (असिस्टेंड पुलिस अधीक्षक) की गई है। राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान के पहले हिंदू पुलिस अधिकारी बने हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव
राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान पुलिस के पहले हिंदू अधिकारी हैं। वो सोशल मीडिया के माध्यम से छात्रों को एग्जाम के टिप्स भी देते नजर आते हैं। पुलिस का हिस्सा बनने पर राजेंद्र मेघवार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा।
पाकिस्तान सेना में 200 हिंदू
वहीं, पाकिस्तान की सेना में मौजूदा समय में 200 हिंदू सैनिकों की जानकारी है। यह आंकड़ा साल 2022 में जब पाकिस्तान की सेना में दो हिंदू सैनिकों का प्रमोशन हुआ था तब जारी किया गया था।
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
Snake Dream Meaning in Hindi: बार-बार संपने में आता है सांप तो ये शुभ है या अशुभ? जानें क्या कहता है सांप का सपना
आंख में कजरा बालों में गजरा लगाए दीपिका पादुकोण ने ली शाही एंट्री तो धड़का फैंस का दिल, गोद में 1 महीने की दुआ को ढूंढते रह गए लोग
भारत के सबसे छोटे हिल स्टेशन की करें सैर, भूल जाओगे शिमला-मनाली, नहीं जाओगे तो पछताओगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited