​देश की पहली ऐसी महिला IPS अधिकारी, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर भी गाड़ दिए झंडे

IPS Aparna Kumar Biography: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी आईपीएस आधिकारी के बारे में बताएंगे, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर भी झंडे गाड़ दिए हैं।

01 / 05
Share

​माउंट एवरेस्ट पर गाड़ा झंडा​

​यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। देश के लाखों युवा यूपीएससी एग्जाम क्रैक करके IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना देखते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी आईपीएस आधिकारी के बारे में बताएंगे, जिन्होंने माउंट एवरेस्ट पर भी झंडे गाड़ दिए हैं।​

02 / 05
Share

​​यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी​

​यूपी कैडर की आईपीएस अधिकारी अपर्णा कुमार की पहचान दुनियाभर के चुनिंदा पर्वतारोहियों में होती है। मूल रूप से कर्नाटक के शिमोगा की रहने वाली अपर्णा का जन्म 30 अगस्त 1974 को हुआ था। एजुकेशन की बात करें तो अपर्णा की स्कूलिंग कर्नाटक में हुई। इसके बाद इन्होंने BA ऑनर्स और LLB की डिग्री हासिल की। ​

03 / 05
Share

पति भी आईएएस अधिकारी

​आईपीएस अपर्णा कुमार के पति संजय कुमार एक आईएएस अधिकारी हैं। दोनों के दो बच्चे भी हैं। साल 2013 में जब अपर्णा ने माउंटेनियर फाउंडेशन का कोर्स किया था, तब उनकी उम्र 39 साल हो चुकी थी।​

04 / 05
Share

​​7 चोटियों पर लहराया तिरंगा​

​अपर्णा कुमार ने अपने हौसले और जज्बे के चलते दुनिया की 7 सबसे ऊंची चोटियों पर तिरंगा लहराया है। ये सभी चोटियां 7 अलग-अलग महाद्वीपों में हैं और इन्हें ‘7 समिट्स’ भी कहा जाता है।​

05 / 05
Share

​​इन पहाड़ों की चढ़ाई​

​अपर्णा माउंट एवरेस्ट, माउंट किलिमंजारो, माउंट एल्ब्रुस, कार्सटेंस पिरामिड, विन्सन मैसिफ, माउंट एकांकागुआ और माउंट डेनाली पर चढ़ाई कर चुकी हैं। ​