आराध्या बच्चन से लेकर तैमूर अली खान तक, इन टॉप स्कूलों में पढ़ते हैं बॉलीवुड सितारों के बच्चे

Celebrity Kids School Name: देश और दुनिया में बॉलीवुड एक्टर्स के लाखों चाहने वाले हैं लेकिन उनके बच्चों की फैन फॉलोइंग भी किसी स्टार से कम नहीं है। फैंस अपने पसंदीदा सेलेब्स के साथ साथ उनके बच्चों के बारे में भी जानने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन से लेकर तैमूर खान और शाहरुख के बेटे अबराम सहित अन्य स्टार किड्स के स्कूल के बारे में बताएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इन स्कूलों की फीस लाखों में है।


01 / 07
Share

​स्टार किड्स का स्कूल​

​फैंस अपने पसंदीदा सेलेब्स के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको आराध्या बच्चन से लेकर तैमूर खान और शाहरुख के बेटे अबराम सहित अन्य स्टार किड्स के स्कूल के बारे में बताएंगे।​और पढ़ें

02 / 07
Share

​​आराध्या बच्चन​

​अभिषेत बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या बच्चन धीरूभाई अंबानी इंटरनेशलन स्कूल में पढ़ती हैं। नीता अंबानी ने यह स्कूल साल 2003 में शुरू किया था। यह मुंबई के टॉप स्कूलों में से एक है।​और पढ़ें

03 / 07
Share

​​आरव कुमार का स्कूल​

​अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे आरव ने जुहू स्थित Ecole Mondiale World School से पढ़ाई की है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बेटी नितारा भी इसी स्कूल में पढ़ती हैं।​और पढ़ें

04 / 07
Share

​​अबराम खान​

​बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे अबराम खान धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट हैं। बता दें कि सुहाना और आर्यन भी इसी स्कूल से पढ़े हैं।​और पढ़ें

05 / 07
Share

​​माधुरी दीक्षित के बेटे ​

​माधुरी दीक्षित और डॉ. श्रीराम नेने के दोनो बेटे अरिन और रयान ने ओबरॉय इंटरनेशनल स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है। इस स्कूल का नाम भारत के टॉप स्कूलों की लिस्ट में शुमार है।​और पढ़ें

06 / 07
Share

​​तैमूर अली खान​

​बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर अली खान भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता है। इस स्कूल में LKG से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों शिक्षा प्रदान की जाती है।​और पढ़ें

07 / 07
Share

​​मीशा कपूर​

​शाहिद कपूर और मीरा कपूर की बेटी मीशा कपूर का जन्म 26 अगस्त 2016 को हुआ था। वह अभी महज 7 साल की हैं। अन्य स्टार किड्स की तरह मीशा भी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करती हैं।​और पढ़ें