​अल्लू अर्जुन से लेकर विजय सेतुपति तक, जानें कितने पढ़े लिखे हैं साउथ के ये सुपरस्टार्स

South Indian Actors Education Qualification: पिछले कुछ सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में आज हम जानेंगे कि साउथ के सुपरस्टार्स कितने पढे़ लिखे हैं।

साउथ सुपरस्टार्स की एजुकेशन
01 / 05

साउथ सुपरस्टार्स की एजुकेशन

​पिछले कुछ सालों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री ने देशभर में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में रिलीज हो रही हैं। ऐसे में आज हम जानेंगे कि साउथ के सुपरस्टार्स कितने पढे़ लिखे हैं। ​

विजय देवरकोंडा
02 / 05

​​विजय देवरकोंडा​

​विजय देवरकोंडा ने आंध्र प्रदेश के पुट्‌टपर्थी में एक बोर्डिंग स्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की है। हालांकि, उनकी स्कूलिंग लिटिल फ्लावर जूनियर स्कूल से पूरी हुई। इसके बाद उन्होंने बद्रुका कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स से बीकॉम की डिग्री ली है। ​

विजय सेतुपति
03 / 05

​​विजय सेतुपति​

​विजय सेतुपति ने कोडम्बक्कम में एमजीआर हायर सेकेंडरी स्कूल और लिटिल एंजल्स मैट में पढ़ाई की है। फिर उन्होंने थोरईपाकम में धनराज बैद जैन कॉलेज से कॉमर्स में बैचलर्स की डिग्री हासिल की है।​

अल्लू अर्जुन
04 / 05

​​अल्लू अर्जुन​

​'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन ने चेन्नई के सेंट पैट्रिक स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के एमएसआर कॉलेज से BBA की डिग्री हासिल की है।​

महेश बाबू
05 / 05

​​महेश बाबू​

​महेश बाबू ने चेन्नई के सेंट बेड़े एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ाई की है। इसके बाद उन्होंने चेन्नई के ही लोयोला कॉलेज से B.Com (बैचलर्स ऑफ कॉमर्स) की डिग्री हासिल की।​

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited