देश के सबसे सुंदर बोर्डिंग स्कूल अंदर से दिखते हैं ऐसे, यूं ही नहीं है लाखों में फीस
Most Beautiful Boarding School: आपने देश के सबसे महंगे और बड़े स्कूलों का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन आज हम आपको देश के सबसे सुंदर बोर्डिंग स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये स्कूल सुंदरता और सुविधाओं के मामले में महलों को भी मात दे सकते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की इन स्कूलों की फीस भी लाखों में है।
सबसे सुंदर बोर्डिंग स्कूल
आपने देश के सबसे महंगे और बड़े स्कूलों का नाम तो जरूर सुना होगा लेकिन आज हम आपको देश के सबसे सुंदर बोर्डिंग स्कूलों के बारे में बताने जा रहे हैं।
दून स्कूल, देहरादून
उत्तराखंड के देहरादून में स्थित दून स्कूल (Doon School) का नाम भारत के सबसे महंगे और सुंदर बोर्डिंग स्कूलों में शुमार है। इस स्कूल की स्थापना सतीश रंजन दास द्वारा 1935 में की गई थी।
वुडस्टॉक स्कूल, मसूरी
पहाड़ों की रानी यानी मसूरी में स्थित वुडस्टॉक स्कूल भी देश के सबसे सुंदर बोर्डिंग स्कूलों में से एक है। इस स्कूल की स्थापना 1857 के स्वतंत्रता आंदोलन से पहले 1854 में हुई थी। बता दें कि यह एक क्रिश्चन माइनॉरिटी स्कूल है।
मेयो कॉलेज, अजमेर
मेयो कॉलेज, अजमेर एक आवासीय पब्लिक स्कूल है। इसकी स्थापना 1875 में रिचर्ड बॉर्के, 6वें अर्ल ऑफ मेयो ने की थी, जो 1869 से 1872 तक भारत के वायसराय भी रहे। यह स्कूल भारत के सबसे पुराने पब्लिक बोर्डिंग स्कूलों में से एक है।
द लॉरेंस स्कूल, सनावर
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित द लॉरेंस स्कूल, सनावर का नाम भी देश के सबसे सुंदर बोर्डिंग स्कूलों में शुमार है। इस स्कूल की स्थापना 15 अप्रैल 1847 को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली की वादियों में 14 बच्चों के साथ की गई थी।
डलहौजी पब्लिक स्कूल, हिमाचल प्रदेश
देश के सबसे सुंदर बोर्डिंग स्कूलों में से एक डलहौजी पब्लिक स्कूल की स्थापना इंदर मोहन धवन ने 1979 में की थी। इस स्कूल में किंडरगार्टन से लेकर कक्षा 12वीं (सभी स्ट्रीम) तक की शिक्षा प्रदान की जाती है।
इस गाड़ी में बैठ लिमोजिन की चाह पूरी करते हैं पाकिस्तानी, गजब दिमाग लगाया
Champions Trophy 2025 में सभी 8 टीमों के फिनिशर
Stars Spotted Today: नम आंखों के साथ पापा सैफ से मिलने पहुंचीं सारा अली खान, लीलावती अस्पताल पहुंचे संजय दत्त
संजू सैमसन को क्यों चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं मिली जगह, गावस्कर ने किया खुलासा
Top 7 TV Gossips: 'शिव शक्ति' फेम योगेश महाजन का हुआ निधन, BB 18 में करण की जीत पर विवियन ने कही बड़ी बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited